Asia Cup 2025, IND vs PAK: बांग्लादेश के खिलाफ 11 रनों की जीत के बाद पाकिस्तान की टीम ने एसीसी एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. जहां पर उनका सामना 28 सितंबर को टीम इंडिया से होगा. इसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2 बार हराया है, ऐसे में पाकिस्तान की टीम फिलहाल ज्यादा दबाव में नजर आ रही होगी. हालांकि उसके बाद भी टीम इंडिया को संभल कर खेलना होगा और पाकिस्तान के इन 5 खिलाड़ियों के लिए अच्छी तैयारी करनी होगी.
पाकिस्तान के ये 5 खिलाड़ी करना चाहेंगे पलटवार
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के इन 5 खिलाड़ियों के खिलाफ मजबूत प्लान बनाना होगा. सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में वो उसी फॉर्म को दोहराना चाहेंगे. इसके अलावा फखर जमान का भी फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है. जमान के पास भी मैच बदलने की क्षमता है. गेंदबाजी में सैम अयूब और हरिस रऊफ ने भी अब तक अच्छा किया है. ऐसे में इन दोनों के खिलाफ संभाल कर बल्लेबाजी करनी होगी. शाहीन शाह अफरीदी को भी हल्के में नहीं लेना होगा.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया के खिलाफ मैच को लेकर बोले पाकिस्तान के हेड कोच, पाक के प्लान का किया खुलासा
इन 5 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने शाहरुख खान-रणवीर सिंह समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा, टेस्ट से संन्यास के बाद भी इस मामले में बने नंबर 1