Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे और शी जिनपिंग के साथ मुलाकात ने राजनीतिक चर्चा तेज कर दी है। पीएम मोदी SCO समिट में शामिल होने चीन पहुंचे हैं, जिस कारण विपक्षी नेताओं ने उनकी आलोचना करना शुरू कर दी है। खासतौर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुलाकात पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि चीन के साथ बढ़ती नजदीकियों से भारत में स्थानीय उद्योगों और व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उनका मानना है कि चीन का माल भारत के बाजार में उभरने से हमारे देश के छोटे व्यापारी प्रभावित होंगे जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी और देश की निर्भरता चीन पर एकबार फिर बढ़ती जाएगी।
गलवान घाटी की चर्चा
अखिलेश यादव ने पीएम मोदी से सवाल किया कि चीन दौरे के दौरान क्या उन्होंने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों, पहलगाम और पुंछ में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों का ख्याल किया? उन्होंने कहा कि विपक्ष और कांग्रेस की तरफ से भी इस मुलाकात को लेकर सवाल उठाए गए हैं। पूरी रिपोर्ट जानने के लिए देखें न्यूज24 का ये वीडियो…
ये भी पढ़ें- Video: यूपी के सीतापुर में आदमखोर बाघ का आतंक, 25 गांवों में फैली दहशत