IND vs SL: भारत और श्रीलंका एशिया कप 2025 सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में आमने सामने थे. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए थे. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद तिलक वर्मा ने भी 34 गेंदों में 49 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने भी 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाकर मुकाबला ड्रॉ करा दिया.
मुकाबला सुपर ओवर में गया, जहां पर अर्शदीप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 2 रनों पर ही रोक दिया, जिसके जवाब में भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर 3 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. भारत के 5 हीरो की बात करे तो पहला नाम अभिषेक शर्मा का आता है. इसके बाद दूसरा नाम तिलक वर्मा का आता है, वहीं तीसरा नाम संजू सैमसम का आता है, जिन्होंने 23 गेंदों में 39 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप और कुलदीप यादव जीत के हीरो रहे. कुलदीप ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 31 रन खर्च कर 1 विकेट लिया था.
अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, भारत को दे डाली चेतावनी