आमिर खान को 60 साल की उम्र में गौरी से इश्क हो गया है। अब एक्टर गर्लफ्रेंड के साथ अपना रिलेशनशिप कन्फर्म भी कर चुके हैं। रिटायरमेंट की एज में मिस्टर परफेक्शनिस्ट को अपनी मिस राइट जो मिल गई हैं। पब्लिकली भी कपल साथ में नजर आ रहा है। ऐसे में अब फैंस के बीच ये चर्चा चल रही है कि आखिर आमिर खान और उनकी नई लेडी लव के बीच उम्र का कितना अंतर है? अब गौरी की उम्र भी पता चल गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 60 साल के आमिर की गर्लफ्रेंड उनसे उम्र में 14 साल छोटी छोटी हैं। गौरी की उम्र 46 साल बताई जा रही है। इतना ही नहीं, जुनैद खान से उनके पापा की गर्लफ्रेंड सिर्फ 15 साल बड़ी हैं। गौरी का जन्म 21 अगस्त 1978 को हुआ था। हालांकि, आमिर क्या सच में नई गर्लफ्रेंड से 14 साल बड़े हैं? अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है। वैसे एक्टर की पहली दोनों पत्नियां भी उनसे काफी छोटी थीं। किरण राव और उनमें 9 साल का अंतर था, तो रीना दत्ता उनसे 4 साल छोटी थीं। पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें।