Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम बैकफुट पर है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम खेल में काफी पीछे है. साउथ अफ्रीका ने भारत को 549 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम 15.5 ओवर में ही 27/2 रन बना चुकी है. अब गंभीर के 5 फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं. गंभीर ने अक्षर पटेल को बाहर कर नितीश रेड्डी को प्लेइंग 11 में जगह दी. इसके अलावा वह बैटिंग ऑर्डर भी फिक्स नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें- ‘रोते-रोते तबीयत…’, स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद पलाश मुच्छल क्यों हुए अस्पताल में भर्ती? मां ने बताई वजह
इसके अलावा साई सुदर्शन को भी खराब प्रदर्शन करने के बाद मौका मिला. कुल मिलाकर भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में बुरी तरह फेल हो गई. भारतीय टीम अब हार की कगार पर खड़ी है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: रोहित या पंत नहीं… केएल राहुल ही क्यों बने टीम इंडिया के वनडे कप्तान? 3 कारणों से गंभीर-अगरकर ने दी जिम्मेदारी!









