---विज्ञापन---

Utility

घर बैठे बनवाए वोटर ID, सिर्फ 25 रूपये में हो जाएगा काम, ये है Step-by-Step प्रोसेस

भारत का नया PVC Voter ID Card अब पहले से ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित है। यह प्लास्टिक से बना है और बिल्कुल एटीएम कार्ड जैसा दिखता है। केवल 25 रुपये देकर नया PVC Voter ID Card आपके पते पर 15 दिनों में डिलीवर हो जाएगा। जानें इसके लिए कैसे करे अप्लाई।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Aug 26, 2025 12:42
Credit: News 24 Graphic

PVC Voter ID: भारत में वोटर आईडी कार्ड सिर्फ चुनाव में वोट डालने के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि यह एक अहम पहचान पत्र भी है। अब तक लोगों के पास जो कार्ड होता था, वह कागज से बना होता था और जल्दी खराब हो जाता था। कई बार पानी लगने, फटने या खो जाने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी।

इसी दिक्कत को देखते हुए इलेक्शन कमिशन ने (ECI) ने नया PVC Voter ID Card लॉन्च किया है। ये प्लास्टिक से बना होता है जो यह बिल्कुल एटीएम या डेबिट कार्ड जैसा होता है। इसका डिजाइन मॉर्डन है और इसमें सुरक्षा के लिए होलोग्राम, माइक्रोटेक्स्ट और क्यूआर कोड जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।

---विज्ञापन---

कार्ड खराब होने की टेंशन अब नहीं

नया PVC कार्ड टिकाऊ है और इसे आसानी से जेब या पर्स में रखा जा सकता है। कागज वाले कार्ड की तरह अब यह जल्दी फटेगा या पानी से खराब नहीं होगा। सबसे बड़ी सुविधा यह है कि इसे आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और चुनाव आयोग इसे सीधे आपके पते पर भेज देगा।

बता दें, जिनके पास पहले से वोटर आईडी है और वे नया PVC कार्ड चाहते हैं और नए वोटर्स जिनका हाल ही में रजिस्ट्रेशन हुआ है वो भी इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं जिनका पुराना कार्ड फट गया, गुम हो गया या खराब हो चुका है वो भी ये कार्ड ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- आपके पास भी है ये क्रेडिट कार्ड? सितंबर से बदलने वाले हैं इसके नियम, देखें डीटेल्स

ऐसे करें अप्लाई करने का तरीका

PVC Voter ID के लिए आवेदन करना बेहद आसान है। फॉलो करें ये 6 स्टेप्स…

  • Step 1: सबसे पहले www.nvsp.in वेबसाइट पर जाएं।
  • Step 2: Order PVC Voter ID विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step 3: अपना EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) डालें।
  • Step 4: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
  • Step 5: स्क्रीन पर आपका कार्ड का प्रीव्यू दिखेगा।
  • Step 6: इसके बाद 25 रुपये का शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपका ऑर्डर कन्फर्म हो जाएगा और चुनाव आयोग लगभग 15 दिनों के भीतर यह कार्ड आपके पते पर भेज देगा।

कार्ड की खास बातें

दिखने में बिल्कुल एटीएम या डेबिट कार्ड जैसा।
टिकाऊ PVC प्लास्टिक से बना हुआ।
आकर्षक कलर प्रिंटिंग के साथ।
सिक्योरिटी फीचर्स जैसे होलोग्राम, माइक्रोटेक्स्ट और पैटर्न।
आसानी से पर्स या जेब में रखने लायक।

ये भी पढ़ें- FASTag Annual Pass को एक्टिव करने का क्या है Step-by-Step प्रोसेस, ये होंगे जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इस तरह अब बार-बार फटे या खराब वोटर आईडी को बदलवाने की झंझट नहीं होगी। आपको मिलेगा एक टिकाऊ और स्मार्ट कार्ड, जो कई साल तक चलेगा।

First published on: Aug 26, 2025 12:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.