हर साल सावन का महीना भगवान शिव की पूजा और व्रत-उपवास के लिए खास माना जाता है। इस दौरान कई लोग शुद्ध सात्विक भोजन करते हैं। अगर आप सावन में ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और शुद्ध खाना चाहते हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है।
रेल रेस्ट्रो का ‘सावन स्पेशल: मानसून धमाका’
IRCTC के ऑथराइज्ड फूड डिलीवरी पार्टनर रेल रेस्ट्रो ने इस सावन में यात्रियों के लिए खास ऑफर शुरू किया है। अब आप देश के 450 रेलवे स्टेशनों पर 30 मिनट के अंदर स्वादिष्ट और शुद्ध सात्विक खाना मंगवा सकते हैं।
बिना प्याज लहसुन वाला सात्विक भोजन
इस खास मेन्यू में आपको बिना प्याज-लहसुन वाली थाली, जैन भोजन, पनीर मखनी, आलू दम, मिक्स वेजिटेबल जैसी स्वादिष्ट डिशेस मिलेंगी।
नहीं लगेगा डिलीवरी चार्ज!
रेल रेस्ट्रो के फाउंडर मनीष चंद्रा ने बताया कि खाने की डिलीवरी बिलकुल फ्री है। यानी खाना मंगाने पर एक भी रुपया एक्स्ट्रा नहीं देना होगा। जहां दूसरी फूड डिलीवरी कंपनियों को 1 से 2 घंटे लगते हैं, वहीं रेल रेस्ट्रो चलती ट्रेन में भी सिर्फ 30 मिनट में खाना डिलीवर कर देता है। चाहें तो आप प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं, और ग्रुप ऑर्डर की सुविधा भी है।
मानसून धमाका ऑफर्स और कूपन कोड
रेल रेस्ट्रो इस मानसून कई शानदार ऑफर भी दे रहा है, जो इस प्रकार से हैं:
MONSOON125: ₹499 या उससे अधिक के ऑर्डर पर ₹125 की छूट
MONSOON150: ₹999 या उससे अधिक के ऑर्डर पर ₹150 की छूट
FIRST100: पहली बार थाली मंगाने पर ₹100 की छूट
ऐसे करें ऑर्डर:
- फूड ऑर्ड करने के लिए आप सबसे पहले www.railrestro.com पर जाएं।
- इसके बाद अपना PNR नंबर दर्ज करें
- अपने स्टेशन और ट्रेन के अनुसार मेन्यू से खाना चुनें
- अपना पसंदीदा सात्विक खाना ऑर्डर करें और 30 मिनट में अपनी सीट पर पाएं।