---विज्ञापन---

Utility

कर लें दिल्ली के दुबई जाने की तैयारी, आ गया IRCTC का नया Dazzling Dubai टूर पैकेज, देखें हर डिटेल

IRCTC ने Dazzling Dubai Ex Delhi नाम से नया इंटरनेशनल फ्लाइट टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसमें दुबई और आबू धाबी की सैर कराई जाएगी, आइए जानते है इस बजट फ्रेंडली पैकेज की डिटेल्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 5, 2025 14:44
IRCTC का नया इंटरनेशनल टूर पैकेज.
IRCTC का नया इंटरनेशनल टूर पैकेज. (Photo- News24 GFX )

IRCTC Dubai Tour Package: भारतीय रेलवे की टूरिज्म शाखा IRCTC यात्रियों के लिए एक से बढ़कर एक सस्ते और शानदार टूर पैकेज लाती रहती है. इस बार IRCTC ने विदेश घूमने वालों के लिए एक नया पैकेज लॉन्च किया है-Dazzling Dubai Ex Delhi. यह पैकेज खासतौर पर उन यात्रियों के लिए तैयार किया गया है जो कम बजट में दुबई और आबू धाबी की खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं.

दुबई और आबू धाबी की शानदार सैर

इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को दुबई और आबू धाबी की कुछ सबसे फेमस जगहों की सैर कराई जाएगी. इनमें बुर्ज खलीफा, जुमेराह बीच, गोल्ड सूक मार्केट और डेजर्ट सफारी जैसी आकर्षक जगहें शामिल हैं. वहीं, आबू धाबी में यात्रियों को शेख जायद ग्रैंड मस्जिद और फेरारी वर्ल्ड का अनुभव मिलेगा. दुबई की चमचमाती स्काईलाइन, आलीशान मॉल्स और पारंपरिक अरब संस्कृति का मिश्रण इस सफर को और खास बना देता है.

पूरी तरह आरामदायक यात्रा का इंतजाम

IRCTC ने इस पैकेज को यात्रियों की पूरी सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया है. पैकेज में फ्लाइट टिकट, होटल में ठहरने की सुविधा, नाश्ता और डिनर, साथ ही स्थानीय ट्रांसपोर्ट सब कुछ शामिल है. यानी यात्रियों को अलग से किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हर दिन की यात्रा का शेड्यूल इस तरह से बनाया गया है कि ट्रिप आरामदायक और यादगार दोनों बन सके.

ट्रिप की तारीख और अवधि

यह पैकेज 16 नवंबर 2025 से दिल्ली से शुरू होगा. यह एक 5 रात और 6 दिन का इंटरनेशनल टूर होगा, जिसमें दुबई और आबू धाबी के मुख्य पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए इसमें गाइड सर्विस और ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा दी गई है.

क्या देखने को मिलेगा

इस ट्रिप में यात्रियों को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से शहर का शानदार नजारा देखने का मौका मिलेगा. वहीं, आबू धाबी में शेख जायद मस्जिद की भव्यता और फेरारी वर्ल्ड का रोमांच हर किसी को आकर्षित करेगा. इसके अलावा, अरब संस्कृति से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होकर पर्यटक इस क्षेत्र की परंपराओं और जीवनशैली को करीब से महसूस कर सकेंगे.

किफायती दाम में लग्जरी टूर का एक्सपीरियंस

कीमत के लिहाज से यह टूर पैकेज काफी सस्ता और आकर्षक है. अकेले यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराया 1,29,600, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर 1,09,600 प्रति व्यक्ति, और तीन लोगों के साथ जाने पर 1,06,800 प्रति व्यक्ति तय किया गया है. यानी कम खर्च में शानदार इंटरनेशनल ट्रिप का अनुभव.

कम दाम में इंटरनेशनल लग्जरी सफर

अगर आप लंबे समय से दुबई और आबू धाबी घूमने का सपना देख रहे हैं, तो IRCTC का Dazzling Dubai Ex Delhi पैकेज आपके लिए शानदार मौका है. आराम, सुरक्षा और बजट- तीनों का सही संतुलन इस पैकेज को यात्रियों के लिए एक परफेक्ट इंटरनेशनल छुट्टी बना देता है.

IRCTC का Dazzling Dubai टूर पैकेज कब से शुरू हो रहा है?

यह पैकेज 16 नवंबर 2025 से दिल्ली से शुरू होगा और कुल 6 दिनों का होगा.

इस पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं शामिल हैं?

इसमें फ्लाइट टिकट, होटल स्टे, नाश्ता, डिनर, लोकल ट्रांसपोर्ट, गाइड और ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल हैं.

इस पैकेज की कीमत कितनी है?

एक व्यक्ति के लिए 1,29,600 रुपये दो लोगों के साथ 1,09,600 प्रति व्यक्ति और तीन लोगों के साथ 1,06,800 प्रति व्यक्ति.

पैकेज में कौन-कौन सी जगहें दिखाई जाएंगी?

इसमें दुबई की बुर्ज खलीफा, जुमेराह बीच, गोल्ड सूक मार्केट, डेजर्ट सफारी और आबू धाबी की शेख जायद मस्जिद व फेरारी वर्ल्ड जैसी जगहें शामिल हैं.

पैकेज की बुकिंग कैसे करें?

आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या उनके टूरिज्म पोर्टल पर जाकर इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से कैंचीधाम जाने का बना रहे हैं प्लान, तो यहां जानिए बस, ट्रेन या फ्लाइट से कैसे पहुंचे मंदिर

First published on: Nov 05, 2025 02:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.