---विज्ञापन---

Utility

अब घर बैठे चेंज होगा फोन नंबर, एड्रेस और DOB… सरकार जल्द लॉन्च करेगी e-Aadhaar App

आधार कार्ड आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी पहचान बन चुका है. चाहे कोई सरकारी काम हो या फिर बैंक से जुड़ा कोई भी काम हर जगह Aadhaar Card की ही जरूरत पड़ती है. कई बार आधार कार्ड में हुई किसी गलती जैसे जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर नाम को बदलने के लिए आधार केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते हैं. लेकिन अब लोगों को इन गलतियों को ठीक करवाने के लिए आधार केंद्र के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब UIDAI (Unique Identification Authority of India) इस परेशानी को खत्म करने की तैयारी में है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Sep 19, 2025 22:12
फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

e-Aadhaar App: आधार कार्ड आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी पहचान बन चुका है. चाहे कोई सरकारी काम हो या फिर बैंक से जुड़ा कोई भी काम हर जगह Aadhaar Card की ही जरूरत पड़ती है. कई बार आधार कार्ड में हुई किसी गलती जैसे जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर नाम को बदलने के लिए आधार केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते हैं. लेकिन अब लोगों को इन गलतियों को ठीक करवाने के लिए आधार केंद्र के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब UIDAI (Unique Identification Authority of India) इस परेशानी को खत्म करने की तैयारी में है.

मिली जानकारी के अनुसार जल्दी ही UIDAI e-Aadhaar लॉन्च करने वाला है, जो पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा. अब नागरिक अपने घरों में बैठ कर ही आधार की अहम जानकारियों को तुरंत अपडेट कर सकेंगे.

---विज्ञापन---

एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, इस मोबाइल एप्लिकेशन के इस साल के अंत तक आने की संभावना है.

ई-आधार क्या है?

e-Aadhaar App UIDAI का नया डिजिटल इनिशिएटिव होगा जिसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा. नया एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को अपने स्मार्टफोन से ही अपना नाम, पता और जन्मतिथि जैसी महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी अपडेट करने में सहायता प्रदान करेगा. इस डिजिटल ऐप का उद्देश्य लोगों के बार-बार आधार केंद्रों पर जाने की समस्या को कम करना है.

---विज्ञापन---

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को फेस आईडी तकनीक के साथ एकीकृत करके, यह ऐप पूरे भारत में उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और बिना किसी रोक के डिजिटल आधार सेवाएं प्रदान करेगा.

e-Aadhaar App के फायदे

e-Aadhaar App के आने के बाद समय की बचत होगी सेंटर पर जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी. सबकुछ मोबाइल ऐप से किया जा सकेगा. अपडेट मिनटों में संभव होगा. UIDAI का ऑफिशियल प्लेटफॉर्म होने से डाटा सुरक्षित रहेगा.

लॉन्च के समय इस ऐप से आधार कार्ड में तीन अहम जानकारियां अपडेट करने का आप्शन मिलेगा. जन्मतिथि, पता और फोन नंबर. आगे चलकर UIDAI इसमें ईमेल आईडी और फोटो को अपडेट करने का भी आप्शन देगा.

यह भी पढ़ें- EPFO Passbook Lite: क्या है पासबुक लाइट? जिसका 7 करोड़ PF धारकों को मिलेगा लाभ

इन सुविधाओं के अलावा, UIDAI सत्यापित सरकारी स्रोतों से उपयोगकर्ता डेटा को स्वचालित रूप से प्राप्त करने की योजना बना रहा है. इसमें जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से राशन कार्ड और मनरेगा योजना के रिकॉर्ड जैसे दस्तावेज शामिल होंगे. इसके अलावा, पते के सत्यापन को और भी आसान बनाने के लिए बिजली बिल का विवरण भी शामिल किया जा सकता है.

First published on: Sep 19, 2025 10:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.