Amazon Prime Day Sale 2025: अगर आप भी सेल में शॉपिंग करने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजॉन ने अपने अगले बड़े सेल के तारीख की घोषणा कर दी है। यह धमाकेदार सेल 12 जुलाई की मिडनाइट से शुरू होगी और 14 जुलाई तक चलेगी। तीन दिन चलने वाली यह एक्सक्लूसिव सेल सिर्फ़ Prime सदस्यों के लिए है, जिसमें नए प्रोडक्ट लॉन्च, लिमिटेड पीरियड डील्स और शानदार बैंक ऑफर्स शामिल होंगे।
क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भी मिलेगा फायदा –
इस सेल में अगर आप ICICI बैंक या SBI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10% की छूट मिलेगी। यही नहीं, EMI ट्रांजैक्शन पर भी यह छूट लागू होगी। Prime मेंबर्स को इस बार Amazon Pay के ज़रिए पेमेंट करने पर भी स्पेशल ऑफर मिलेंगे। जैसे, Amazon Pay UPI से दूसरी खरीदारी पर 1,000 रुपये या उससे ज़्यादा का भुगतान करने पर फ्लैट 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card से डबल फायदा
Amazon Pay Later का इस्तेमाल करने वाले पात्र ग्राहकों को 60,000 रुपये तक का इंस्टेंट क्रेडिट और ₹600 तक का वेलकम रिवॉर्ड भी मिलेगा। वहीं, Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को डबल फायदा मिलेगा – एक तरफ 5% का कैशबैक और दूसरी तरफ अतिरिक्त 5% की इंस्टेंट छूट भी।
इतना ही नहीं, प्राइम सदस्य अगर Amazon Pay ICICI Bank कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो उन्हें 3,000 रुपये तक के वेलकम रिवॉर्ड मिल सकते हैं, जिसमें ₹200 का शॉपिंग कैशबैक और ₹2,800 के अतिरिक्त लाभ शामिल हैं। यह सामान्य ग्राहकों के मुकाबले ₹500 ज्यादा है।
अगर आप अभी तक Prime सदस्य नहीं हैं, तो भी चिंता की बात नहीं है। गैर-प्राइम यूज़र्स को भी इस सेल में 2,000 रुपये तक के स्वागत उपहार मिल सकते हैं। इसमें ₹150 का कैशबैक और ₹500 की प्राइम सब्सक्रिप्शन छूट शामिल है। Prime Day Sale गैजेट्स खरीदने, होम अप्लायंसेज अपग्रेड करने और शॉपिंग का भरपूर फायदा उठाने का बेहतरीन मौका है।