Protest Against Bhupesh Baghel Government : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अगले तीन महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है। राज्य में बीजेपी सरकार में मंत्री रहे और भाजपा नेता राजेश मूणत (Rajesh Moonat) ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। बीजेपी ने मूणत के नेतृत्व में मंगलवार को रायपुर में ‘विकास खोजो यात्रा’ का आयोजन किया।
राजेश मूणत ने हाथ में दूरबीन लेकर राज्य में कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों को खोजने का काम किया। बीजेपी का “विकास जासूसों” का समूह राज्य की राजधानी में विकासात्मक कार्यों के मायावी सबूतों का पता लगाने के लिए खोज पर निकला। यह अनूठा कदम विपक्ष के लगातार आरोपों के मद्देनजर उठाया गया है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार विकास के अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है।
यह भी पढ़ें : बुधनी से चुनाव लडूं या नहीं… बयानों में दर्द बयां कर रहे हैं सीएम शिवराज, विदिशा से लड़ सकते हैं चुनाव!
राजेश मूणत ने अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के तीन महीने के भीतर लगभग 36,000 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की शुरुआत के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दावों पर सवाल उठाया। मूणत ने कहा, ”हम छत्तीसगढ़ की राजधानी के लोगों से पूछना चाहते थे कि विकास कहां है। आज विकास ‘कहीं नजर नहीं आता’ न तो कोई सड़क बनी और न ही उन्होंने कोई स्कूल, कॉलेज और उद्यान का विकास किया। पिछले कुछ वर्षों में कोई बाईपास नहीं बनाया गया है और पूरे शहर को खोद दिया गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
कॉंग्रेस सरकार के 36000 करोड़ के काम की धरातल में हकीकत खोजने दूरबीन लेकर निकलना पड़ा लेकिन अफसोस कहीं काम दिखाई नहीं दिया दिखा तो केवल खोदापुर के गड्ढे और भरी हुई टूटे नाले नालियां@BJP4CGState pic.twitter.com/nr2gdKQRuj
— Rajesh munat (@RajeshMunat) October 3, 2023
मूणत ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कोई भी काम सुनियोजित तरीके से नहीं किया गया है। कांग्रेस पार्टी, और उसके नेताओं और विधायकों ने अपना विकास किया है जनता का विकास कागजों तक ही सीमित है। गो सेवा केंद्रों (गाय आश्रयों) से संबंधित कथित भ्रष्टाचार और इन सुविधाओं में गायों की कथित मौतों पर प्रकाश डालते हुए, मूणत ने दावा किया कि गो सेवा केंद्रों के बहाने कई करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है।
पीएम मोदी ने भूपेश सरकार को बताया था घोटलेबाज
पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के हालात पर चिंता जताते हुए कहा था, “कांग्रेस ने सिर्फ पांच साल में छत्तीसगढ़ में जो हालत बना दिया है, उसे पूरा देश देख रहा है। यहां कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के कामों से हर कोई तंग आ चुका है। भ्रष्टाचार चरम पर है।” हर जगह। छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है।” उन्होंने कहा था, “छत्तीसगढ़ में विकास या तो पोस्टरों और बैनरों में या कांग्रेस नेताओं के खजाने में दिखाई देता है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को केवल झूठे प्रचार और ‘घोटालेबाज’ सरकार दी है।”
यह भी पढ़ें : शिवसेना शिंदे गुट के सांसद को नांदेड़ अस्पताल के डीन से टॉयलेट साफ कराना पड़ा महंगा, FIR दर्ज
(Valium)