Trendingind vs zimAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

BMW पर चढ़ गया सेना का टैंक, फिर जो हुआ देखकर हो जाएंगे हैरान, Watch Video

Instagram reels: वायरल वीडियो पर अभी तक 5.17 लाख लाइक आ चुके हैं। नेटिजन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 12, 2023 14:32
Share :
viral reels

Viral Reels: सोशल मीडिया पर अकसर अजब-गजब वीडियो वायरल होते हैं। इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें BMW के ऊपर एक सेना का लड़ाकू टैंक चढ़ जाता है। आप सोच रहे होंगे की इसके बाद तो गाड़ी का तो कचूमर निकल गया होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ कार के विंडस्क्रीन तो टूट गया। लेकिन कार का इंजन पूरी तरह दुरुस्त रहा। इतना ही नहीं जिसकी कार थी वह तो उसे बकायदा ड्राइव कर वहां से ले गया। यह वीडियो किस पार्किंग एरिया का लग रहा है। जहां कार खड़ी थी वहां वाहनों के खड़े होने के लिए निशान बने हुए दिख रहे हैं।

5.33 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया

यह वीडियो नेटिजन्स को काफी पसंद आ रहा है। इसको अभी तक करीब 5.33 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा अगर इंडियन टैंक होता तो रोटी बन जाती। एक ने लिखा टैंक काफी हल्का है। वीडियो में बड़ा टैंक है, जब वह गाड़ी पर चलता है तो उसमें कोई नहीं बैठाा था। वह पार्किंग एरिया में खड़ी थी।

range rover में बना लिया ऑफिस

Range rover हाई क्लास एसयूवी कार है। लोगों में इस कार की दीवानगी है। ऐसे ही एक रेंज रोवर लवर ने कार में हीअपना ऑफिस बना लिया। इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में किसी जगह range rover कार खड़ी दिखाई पड़ रही है। दाएं तरफ से देखने में तो यह कार लग रही है। लेकिन जब कैमरा घूमा तो अंदर का हाल देखकर सब दंग रह गए। दरअसल, कार की बॉडी में किसी ने ऑफिस बनाया हुआ है। वीडियो में लग रहा है कि यह कोई कार गैरेज है। इस वीडियो पर अभी तक 5.17 लाख लाइक आ चुके हैं। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो बार-बार देखी जा रही है।

First published on: Dec 12, 2023 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

BMW
संबंधित खबरें
Exit mobile version