TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Watch Video: वो हमको मिलने भी नहीं देता है… ये सुनते ही डॉग ने दिया ऐसा क्यूट रिएक्शन

Dog and Man Video Viral: सोशल मीडिया के दौर में आए दिन कई तरह की वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिन्हें बार बार देखने और शेयर करने का मन करता है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉग और […]

Dog and Man Video Viral: सोशल मीडिया के दौर में आए दिन कई तरह की वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिन्हें बार बार देखने और शेयर करने का मन करता है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉग और उसके ऑनर की अच्छी बॉन्डिंग को देखा जा सकता है। जब डॉगी का मालिक फोन पर किसी से बात करते हुए टेडी नाम के अपने डॉग को बाहर ले जाने से मना कर देता है, तो इस पर टेडी का बड़ा ही मजेदार रिएक्शन देखने को मिलता है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर dad.who.lifts नामक एक सोशल मीडिया अकाउंट ने अपने पालतू कुत्ते के साथ की रील शेयर की है, जिसमें देखा जा रहा है कि नितेश डांगे नाम के शख्स अपने पेट को छेड़ने के लिए फोन पर बात करते हुए एक वीडियो बनाते हैं। इस वीडियो में वो फोन पर किसी से कहते हैं कि वो अपने पालतू जानवर टेडी को घूमाने के लिए साथ लेकर नहीं जाएंगे, जिसके बाद डॉगी का रिएक्शन दिखने लगता है। मानों उसे सारी बातचीत समझ आ रही हो, जिस पर वो अपने मालिक के कभी कान तो कभी पेट पर बैठकर ये बोलने की कोशिश करता है कि वो भी उनके साथ बाहर जाना चाहता है।
फोन पर कहीं टेडी को बाहर न ले जाने की बात
फोन पर बात चीत करते हुए नितेश ने कहा कि “हाय, तो हम मिल रहे हैं शाम को, घूमी-घूमी, कार से, टेडी जाएगा, टेडी नहीं जाएगा, टेडी को लेकर नहीं आएंगे हम, टेडी को लेकर नहीं आएंगे हम, टेडी बहुत बेड बॉय है, वो बहुत परेशान करता है, देखो हमको बहुत परेशान करता है। वो हमको मिलने भी नहीं देता है। टेडी को लेकर नहीं जाएंगे हम, टेडी इज नोट आ गूड बॉय, नो।” फोन पर हो रही इस बातचीत को सुनते ही डॉग ने अपना रिएक्शन दिया।

देखें वीडियो

[embed] आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि अब हर उम्र के लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे खासतौर पर रील्स बनाने के लिए पंसद किया जाता है।  


Topics:

---विज्ञापन---