---विज्ञापन---

रणवीर अल्लाहबादिया विवाद के बीच क्यों शेयर किया जा रहा राजू श्रीवास्तव का वीडियो? ये है कारण

Raju Shrivastav Viral Video : रणवीर अल्लाहबादिया एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं और इसी बीच सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 10, 2025 17:37
Share :

Raju Shrivastav Viral Video : रणवीर अल्लाहबादिया जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उन पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, समय रैना और ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ केm आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इन सबके बीच उन्होंने माफी भी मांगी है लेकिन मां-बाप के लिए जिस तरह की बात उन्होंने कही है, उससे लोग काफी आक्रोशित हैं। अब सोशल मीडिया पर देश के मशहूर कॉमेडियन रहे राजू श्रीवास्तव का एक पुराना वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।

एक तरफ जहां अश्लील और भद्दी कॉमेडी का दौर चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एक समय था, जब कई कॉमेडियन साफ सुथरी बातों से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते थे। राजू श्रीवास्तव ऐसे ही कॉमेडियन में से एक थे। उनका वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि इसी को कहते हैं हास्य। अपशब्दों, अश्लीलता और किसी के प्रति अनादर का प्रयोग किए बिना कॉमेडी। अफसोस की बात है कि आधुनिक समय के “कॉमेडियन” इसे नहीं समझते हैं। वास्तव में वे इसे समझ ही नहीं सकते हैं।

---विज्ञापन---

इस पोस्ट को रणवीर अल्लाहबादिया के विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल वायरल वीडियो में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर कुछ ऐसी बातें कर दीं, जिसे लोग अब हद मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

वायरल वीडियो पर आ रहे कमेंट्स

एक ने लिखा कि आज कल साफ सुथरी कॉमेडी करने वाला कोई है नहीं, सब अश्लीलता परोस रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि राजू भाई एक महान व्यक्ति थे। उन्हें कई बार लाइव देखने का अवसर मिला। आज के नए हास्य कलाकार जो पेश कर रहे हैं वह चौंकाने वाला है। इस वायरस को फैलने से रोकना होगा। एक अन्य ने लिखा कि राजू श्रीवास्तव बनने के लिए जिंदगी खपानी पड़ती है। आज कल लोगों को जल्दी फेमस होना है तो यही सब करते हैं।

यह भी पढ़ें : बिहार में पति का नवविवाहिता से अजीब बदला, बार-बार बाइक का चालान…दुल्हन हैरान

राजू श्रीवास्तव भारत के मशहूर कॉमेडियन थे। साल 2022 में उनका निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव वह मुख्यत:आम आदमी और रोजमर्रा की छोटी छोटी घटनाओं पर व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते थे। आज जब कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है तो वहीं राजू श्रीवास्तव को लेकर याद कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 10, 2025 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें