Gujarat Businessman Death Live Video: मौत कब कहां से आ जाए, कोई नहीं जानता। न ही कोई अंदाजा लगा सकता है। आए दिन किसी न किसी कारण से, किसी न किसी तरीके से मौत होने की खबरें सामने आती हैं। कभी चमत्कार हो जाते हैं और मौत के करीब जाकर भी इंसान बच जाता है। वहीं कभी-कभी जान बचाने की कोशिशें काम भी नहीं आती है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत में हुआ है। एक व्यापारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मौके पर ही व्यापारी को CPR दिया गया, लेकिन इस तरकीब ने काम नहीं किया और व्यापारी की मौत हो गई। व्यापारी जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते गिर गया। वह पेट के बल ट्रेडमिल से उछलकर फर्श पर गिरा। जिम ट्रेनर ने उसे CPR दिया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते व्यापारी की मौत होने का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसके देखकर एक बार तो आपके भी होश उड़ जाएंगे।
#livedeathvideo #trendingvideo pic.twitter.com/VtWwtjZVKv
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) October 15, 2024
---विज्ञापन---
जिम के CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
बता दें कि वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स ट्रेडमिल पर दौड़ रहा है। उसके साथ एक और शख्स ट्रेडमिल पर दौड़ रहा है। दौड़ते-दौड़ते शख्स झटका खाकर उछलकर ट्रेडमिल से नीचे फर्श पर गिर जाता है। उसे देखते ही साथ वाली ट्रेडमिल पर दौड़ रहा शख्स और एक अन्य शख्स दौड़े आते हैं। उसे सीधा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह बुरी तरह बेसुध है। किसी तरह उसे सीधा करके CPR दिया जाता है। करीब 5 मिनट उसे बचाने के प्रयास किए जाते रहे, लेकिन वह रिवाइव नहीं हो पाता। इसके बाद लोग उसके परिजनों को फोन करके बताते हैं और उसे अस्पताल ले जाया जाता है, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने CCTV चैक किया। डॉक्टरों ने दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की।