---विज्ञापन---

रेलवे ट्रैक पर कपल करवा रहा था प्री वेडिंग शूट…देखें फिर क्या हुआ

RAILWAY TRACK PRE WEDDING: हर कोई आज के दौर में अपना हर काम सबसे अच्छा दिखाने के चक्कर में 100 प्रतिशत देता है। हालांकि, कभी कभी हम खतरा भी मोल ले लेते हैं, जहां हमारी जान जाने का भी रिस्क होता है। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां शादी से पहले शूटिंग […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 20, 2023 14:58
Share :

RAILWAY TRACK PRE WEDDING: हर कोई आज के दौर में अपना हर काम सबसे अच्छा दिखाने के चक्कर में 100 प्रतिशत देता है। हालांकि, कभी कभी हम खतरा भी मोल ले लेते हैं, जहां हमारी जान जाने का भी रिस्क होता है। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां शादी से पहले शूटिंग के दौरान एक कपल रेलवे ट्रैक पर ही पहुंच गया। प्री वेडिंग शूट आज के समय में एक जरूरत बन गई है, जिसे हर कोई कपल कराना चाहता है। इसके लिए उनके द्वारा लाया गया कैमरावाला नए-नए एंगल समेत कई विचित्र जगहों की भी तलाश करता है, जहां शूट को खास दिखा सके। हालांकि, अब जो एक मामला ऐसे ही शूट का मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आया है, उसमें रेलवे ट्रैक पर मौजूद लोगों की बुरी हालात हो गई।

दरअसल, कपल और उनके साथ कैमरा वालों की हालात खराब किसी और वजह से नहीं हुई, बल्कि वहां पहुंचे पुलिसवालों ने उन सब की डांट लगा दी। कपल दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर प्री वेडिंग शूट कर रहे थे। वे सभी जान जोखिम में डालकर फोटो और वीडियो बना रहे थे। उसी दौरान पटरी पर बैठे कपल को ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी DSP नरेश कुमार अन्नोठिया ने वहां से गुजरते हुए देख लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और उन सबके पास पहुंच गए। नरेश कुमार ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Skin Care TIPS: बेदाग-ग्लोइंग और निखरी त्वचा का राज है ये चीज, हफ्ते में 2 बार लगाएं फिर देखें कमाल

डांटते हुए कही ये बात

अधिकारी ने कहा, ‘पागल हो क्या, दिमाग से पैदल…ये कौन सा वीडियो बनाने का शौक चढ़ रहा है यहां। बीच पटरी पर लेट कर वीडियो बना रहे हो। अभी ट्रेन निकल जाएगी पता भी नहीं चलेगा चिथड़े उड़ जाएंगे। मजाक बना रखा है जबरदस्ती का।’ इसके बाद उन्होंने वहां से सभी को भगा दिया और कहा कि यहां से हटें, नहीं तो बंद करा दूंगा अभी।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 14, 2023 03:26 PM
संबंधित खबरें