---विज्ञापन---

Valentine 2025: दिल्ली-NCR के इन 5 मॉल्स में बनाएं अपना रोमांटिक दिन खास

Valentine 2025: वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक और यादगार समय बिताना चाहते हैं तो दिल्ली-NCR के मॉल्स से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। यहां आपको एक ही छत के नीचे शानदार डाइनिंग, रोमांटिक मूवी, शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और फोटोजेनिक लोकेशंस सब कुछ मिलेगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 13, 2025 10:50
Share :
Valentine 2025
वैलेंटाइन 2025

Valentine 2025: दिल्ली-NCR के ये मॉल्स आपको वैलेंटाइन डे पर हर वो चीज देंगे जो एक परफेक्ट डेट के लिए चाहिए यानी की रोमांस, फन, एडवेंचर और लग्जरी। इस वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन मॉल्स और उनमें मौजूद रोमांटिक एक्सपीरियंस।

1) डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, नोएडा (DLF, Noida)

अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक ग्रैंड डेट प्लान करना चाहते हैं तो नोएडा का डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया बेस्ट ऑप्शन है। यहां आप रोमांटिक डिनर कर सकते हैं मूवी देख सकते हैं और साथ में कुछ एडवेंचर भी जोड़ सकते हैं। यहां आप रोमांटिक डिनर और लजीज डिनर कर सकते हैं। पीवीआर सुपरप्लेक्स में आइमैक्स स्क्रीन पर रोमांटिक फिल्म देखें। स्मैश में वर्चुअल रियलिटी गेम्स खेलें या स्केटिंग एरिया में रोमांचक समय बिताएं। जारा, एच एंड एम, और एल्डो जैसे ब्रांड्स से अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट खरीदें।

---विज्ञापन---

2) सिलेक्ट सीटीवॉक, साकेत (Select CityWalk, Saket)

दिल्ली का सेलेक्ट सीटीवॉक कपल्स के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन है। इसका खूबसूरत ओपन-एयर एरिया, इंस्टाग्राम-फ्रेंडली कैफे और लग्जरी स्टोर्स इसे परफेक्ट डेट स्पॉट बनाते हैं। आप कैफे में कैंडललाइट डिनर कर सकते हैं। पार्टनर को विक्टोरिया सीक्रेट, चार्ल्स एंड कीथ या फॉरएवर न्यू से खास गिफ्ट खरीद कर दें। ब्यूटीफुल फाउंटेन और फेयरी लाइट्स के साथ परफेक्ट कपल फोटोज लें। इस मॉल में वैलेंटाइन के खास मौके पर लाइव म्यूजिक, डांस परफॉर्मेंस और स्पेशल वैलेंटाइन डेकोरेशन भी होता है।

3) एम्बिएंस मॉल, वसंत कुंज (Ambience Mall, Vasant Kunj)

अगर आप एक एलीगेंट और थोड़ा प्राइवेट डेट एक्सपीरियंस चाहते हैं तो एम्बिएंस मॉल परफेक्ट रहेगा। ग्लास-रूफ कैफे में डिनर डेट एंजॉय करें। पीवीआर गोल्ड क्लास में रिलैक्स होकर मूवी देखें। अपने पार्टनर के साथ स्पा में रिलैक्सिंग मसाज का मजा लें। माइकल कोर्स, रोलेक्स या सेफोरा से अपने पार्टनर के लिए एक्सक्लूसिव गिफ्ट खरीदें।

---विज्ञापन---

4) साइबर हब, गुरुग्राम (Cyber Hub, Gurugram)

अगर आप पार्टी और लाइव म्यूजिक लवर्स हैं तो साइबर हब आपकी वैलेंटाइन डेट को मजेदार बना सकता है। वहां आप रोमांटिक डिनर कर सकते हैं। यहां कई रेस्टोरेंट्स में लाइव बैंड परफॉर्मेंस और डीजे नाइट्स होती हैं। स्मैश में बॉलिंग खेलें या मिस्ट्री रूम्स में रोमांचक गेम्स ट्राय करें। खूबसूरत लाइटिंग और थीम्ड कैफे का आनंद उठाएं।

5) वेगास मॉल, द्वारका (Vegas Mall, Dwarka)

अगर आप इस वैलेंटाइन डे कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो वेगास मॉल में आपके लिए बहुत कुछ है। अगर आप चाइल्डहुड लवर हैं तो स्काई जम्पर ट्रैम्पोलिन पार्क में बचपन की यादें ताजा करें और इस कूल डेट भरपूर आनंद उठाएं। पीवीआर में एक्सक्लूसिव मूवी एक्सपीरियंस लें। मॉल के खास डाइनिंग एरिया में कई तरह के स्ट्रीट फूड हैं उनका मजा लें।

इस बार अपने पार्टनर के साथ इन जगहों में से किसी एक को चुनें और अपनी लव स्टोरी में नए यादगार पल जोड़ें। तो आप इस वैलेंटाइन डे किस मॉल में अपनी डेट प्लान कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें: बजट में गोवा घूमना है? जानिए जरूरी ट्रैवल हैक्स, जो बनाएंगे आपकी ट्रिप शानदार

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 13, 2025 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें