---विज्ञापन---

Ladakh Adventure Trip: लद्दाख के 5 रोमांचक एडवेंचर्स जो आपको जिंदगी में एक बार जरूर आजमाने चाहिए

Ladakh Adventure Trip: लद्दाख सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि एक इमोशन है। एक सपना है जिसे हर घुमक्कड़ को जीना चाहिए। अगर आप एडवेंचर के दीवाने हैं तो यहां का सफर आपको जिंदगीभर के लिए यादगार बना देगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 14, 2025 15:47
Share :
Ladakh
लद्दाख

Ladakh Adventure Trip: लद्दाख भारत का वह स्वर्ग है जहां ऊंचे पहाड़, बर्फीली चोटियां और रहस्यमयी नजारे हर घुमक्कड़ का दिल जीत लेते हैं। लेकिन अगर आप सिर्फ खूबसूरती देखने नहीं बल्कि रोमांच को जीना चाहते हैं तो लद्दाख आपको एडवेंचर का जबरदस्त डोज देने के लिए तैयार है। यहां जानें 5 ऐसी एडवेंचर एक्टिविटीज के बारे में जो आपकी यात्रा को जिंदगी भर के लिए यादगार बना देंगी।

खारदुंगला पास पर बाइक राइड

अगर आप बाइकिंग के शौकीन हैं तो खारदुंगला पास (18,380 फीट) पर बाइक चलाने का रोमांच आपको जिंदगी में एक बार जरूर महसूस करना चाहिए। दुनिया की सबसे ऊंची मोटर सड़क पर चलना किसी सपने से कम नहीं है। रास्ते में बर्फ से ढके पहाड़, घुमावदार सड़कें और तेज ठंडी हवाएं आपका स्वागत करेंगी। बाइकिंग से पहले शरीर को ऊंचाई के हिसाब से ढालने के लिए 1-2 दिन आराम करें।

---विज्ञापन---

जांस्कर नदी में वाइट वॉटर राफ्टिंग

लद्दाख में जांस्कर नदी पर राफ्टिंग करना किसी एडवेंचर से कम नहीं है। यहां की तेज बहाव वाली नदी आपको अलग-अलग ग्रेड्स की राफ्टिंग का मजा देती है। ग्लेशियर से पिघलकर आई इस नदी में बहाव का रोमांच, आस-पास के बर्फीले पहाड़ और गहरी घाटियां इसे और भी ज्यादा खास बना देती हैं।

चादर ट्रेक

अगर आपको ट्रेकिंग का शौक है तो चादर ट्रेक आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए। जनवरी-फरवरी में जांस्कर नदी पूरी तरह से जम जाती है और उस पर चलना किसी जादूई अनुभव से कम नहीं होता। इस समय तापमान 30°C तक गिर सकता है लेकिन खूबसूरती का जो नजारा आपको मिलेगा वो इस ठंड को सहने लायक बना देगा।

---विज्ञापन---

नुब्रा वैली में एटीवी राइड

क्या आपने कभी सोचा था कि लद्दाख में रेगिस्तान भी हो सकता है? जी हां, नुब्रा वैली एक ठंडा रेगिस्तान है। यहां के रेत के टीलों पर एटीवी चलाने का मजा बिल्कुल अलग ही होता है। तेज हवा, दूर-दूर तक फैले पहाड़ और ब्राउन सैंड ड्यून्स इसे एक परफेक्ट एडवेंचर स्पॉट बनाते हैं। यहां आप ऊंट सफारी भी कर सकते हैं।

पैंगोंग झील के किनारे कैंपिंग

अगर आप लद्दाख में रोमांच और सुकून दोनों का अनुभव करना चाहते हैं तो पैंगोंग झील के किनारे कैंपिंग से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। यह वही झील है जो फिल्म 3 इडियट्स में दिखाई गई थी। 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस झील का नीला पानी और रात को चमकते अनगिनत तारे एक सपने जैसा एहसास देते हैं। रात में तापमान बहुत कम हो सकता है तो गर्म कपड़े जरूर साथ में रखें।

यह भी पढ़ें: फरवरी में राजस्थान घूमने की 5 शानदार वजहें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 14, 2025 03:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें