---विज्ञापन---

Travel

Rajasthan Tourist Places: फरवरी में राजस्थान घूमने की 5 शानदार वजहें

Rajasthan Tourist Places: अगर आप एक ऐसी डेस्टिनेशन पर घूमना चाहते हैं जो इतिहास, संस्कृति, रोमांच और आराम का परफेक्ट मेल हो तो राजस्थान आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए। फरवरी इस सुनहरे राज्य का अनुभव करने के लिए सबसे बेहतरीन महीना है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 14, 2025 13:43
Rajasthan
राजस्थान

Rajasthan Tourist Places: राजस्थान अपनी ऐतिहासिक धरोहर और रंगीन संस्कृति के लिए जाना जाता है। अगर आप इस सुनहरी जगह की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो फरवरी इसके लिए सबसे बेहतरीन समय है। इस महीने में मौसम सुहाना रहता है कई शानदार त्योहार होते हैं और पर्यटन का अनुभव यादगार बन जाता है। आइए जानते हैं 5 वजहें जो फरवरी को राजस्थान घूमने के लिए खास बनाते हैं।

खुशनुमा मौसम

राजस्थान की भयंकर गर्मी से बचना चाहते हैं तो फरवरी में यहां आना सबसे सही रहेगा। इस महीने तापमान न बहुत ज्यादा गर्म होता है और न ही हड्डियां कंपा देने वाली ठंड। दिन हल्की गुनगुनी धूप से भरे होते हैं जो किलों, महलों और बाजारों की सैर के लिए एकदम सही माहौल बनाते हैं। जैसलमेर के रेगिस्तान में भी ठंडक का एहसास होता है जिससे कैंपिंग और सफारी का आनंद दोगुना हो जाता है।

---विज्ञापन---

डेजर्ट फेस्टिवल

फरवरी में जैसलमेर में होने वाला डेजर्ट फेस्टिवल राजस्थान की संस्कृति, संगीत और परंपराओं का जश्न मनाने के लिए एक बेहतरीन मौका होता है। ऊंटों की दौड़, पारंपरिक नृत्य, लोक संगीत, कठपुतली शो और बहुत कुछ इस त्योहार में देखने को मिलता है। रेत के समंदर में जब कलाकार नृत्य करते हैं और ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई देती है तो यह अनुभव किसी सपने जैसा लगता है।

वैलेंटाइन ट्रिप

अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक यादगार वैलेंटाइन डे मनाना चाहते हैं तो राजस्थान से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। जयपुर का हवा महल या उदयपुर की झीलों के किनारे रोमांटिक बोट राइड ये सभी अनुभव आपके सफर को खास बना देंगे। राजस्थान की शाही हवेलियों और लग्जरी रिसॉर्ट्स में एक शानदार डिनर डेट का मजा लें और अपने प्यार को ज्यादा गहरा करें।

---विज्ञापन---

जंगलों में रोमांचक सफर

राजस्थान सिर्फ महलों और रेगिस्तान के लिए ही नहीं बल्कि रोमांचक वाइल्डलाइफ सफारी के लिए भी जाना जाता है। रणथंभौर नेशनल पार्क और सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों को उनके आवास में देखने का मौका मिलता है। फरवरी में वाइल्डलाइफ सफारी का सबसे अच्छा समय होता है क्योंकि जानवर इस मौसम में ज्यादा एक्टिव रहते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो राजस्थान की यह साइड भी आपको जरूर पसंद आएगी।

बजट फ्रेंडली ट्रैवल

फरवरी का महीना राजस्थान में टूरिस्ट सीजन का ख्तम होना माना जाता है जिससे होटलों, फ्लाइट्स और लोकल घूमने-फिरने के खर्च कम हो जाते हैं। आप शाही अनुभव का आनंद बजट में ले सकते हैं। साथ ही भीड़ भी कम होती है जिससे आप शांति से अपनी यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।

तो देर किस बात की? अपना बैग पैक कीजिए और निकल पड़िए राजस्थान की इस रंगीन और शाही दुनिया को जीने।

यह भी पढ़ें: सस्ते में घूमें विदेश, इन 7 देशों में करें एक्सप्लोर

First published on: Feb 14, 2025 01:43 PM

संबंधित खबरें