---विज्ञापन---

Haridwar Tourist Place: 500 रुपये में हरिद्वार यात्रा, संभव या असंभव ?

Haridwar Tourist Places: हरिद्वार एक ऐसा शहर है जो अध्यात्म, आस्था और सुंदरता का अद्भुत संगम है। लेकिन क्या आप सिर्फ 500 रुपये में यहां घूमना चाहेंगे? आइए जानते हैं क्या यह हो सकता है या नहीं ?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 14, 2025 11:45
Share :
Haridwar
हरिद्वार

Haridwar Tourist Place: गंगा के निर्मल जल में डुबकी लगाना हर की पौड़ी की आरती में खो जाना और पहाड़ों की ठंडी हवा में सुकून पाना ये सब हर किसी को अच्छा लगता है। लेकिन क्या सिर्फ 500 रुपये में हरिद्वार घूमना संभव है? आइए प्लानिंग करके देखते हैं।

सफर की सस्ती तैयारी

हरिद्वार जाने के लिए सबसे सस्ता और किफायती तरीका है जनरल ट्रेन या बस से यात्रा करना। अगर आप दिल्ली से जा रहे हैं तो जनरल ट्रेन टिकट 145 रुपये में सेकंड सीटर मिल जाएगी। बस का किराया भी 369 रुपये है। मगर आप शेयरिंग ऑटो का ऑप्शन भी आजमा सकते हैं जिससे आपकी जेब पर काफी कम दबाव पड़ेगा।

---विज्ञापन---

मुफ्त या किफायती ठहरने की जगह

अगर बजट कम है तो होटल भूल जाइए। हरिद्वार में कई धर्मशालाएं और आश्रम मुफ्त या मात्र 50 रुपये में रुकने की सुविधा देते हैं या फिर आप गंगा घाट पर खुले में सोने का भी अनुभव ले सकते हैं अगर मौसम सही हो तो।

पेट पूजा वो भी बजट में

हरिद्वार में सस्ते और स्वादिष्ट खाने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं जैसे की लोकल स्ट्रीट फूड:

---विज्ञापन---
  • पूड़ी-सब्जी: ₹90
  • आलू कचौड़ी: ₹40-₹100
  • चना-भटूरे: ₹80-₹150

घूमने की जगहें बिल्कुल मुफ्त

हरिद्वार में घूमने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां की ज्यादातर जगहें मुफ्त एंट्री वाली हैं:

  • हर की पौड़ी: गंगा आरती में शामिल होकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव करें।
  • मनसा देवी मंदिर: ट्रैकिंग करके जाएं तो केबल कार का खर्च भी बच जाएगा।
  • चंडी देवी मंदिर: पहाड़ी की चोटी से आपको यहां एक शानदार व्यू देखने को मिलेगा।
  • भारत माता मंदिर और दक्षेश्वर महादेव मंदिर: यह एक खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है।
  • गंगा घाट पर स्नान और ध्यान: यह एक सबसे अनमोल अनुभव साबित हो सकता है।

थोड़ी शॉपिंग भी कर लें

हरिद्वार में छोटी-छोटी चीजें बेहद सस्ते में मिल जाती हैं जैसे की चंदन की छोटी माला मात्र ₹350 में मिल जाएगी।

अब जोड़ते हैं खर्च का हिसाब

अगर आप जनरल ट्रेन से आना-जाना करेंगे तो ₹290 रूपये लगेंगे। अगर आप तीन समय पूड़ी-सब्जी खाएंगे तो कुल ₹270 लगेंगे। एक रात रूकने के 50 रूपये। अगर आप शॉपिंग न करें। जिस आश्रम में रूकेंगे वहीं मुफ्त में मिलने वाला खाना खाएं और मनसा देवी जाते समय केबल कार का इस्तेमाल न करें तो कुल ₹340 में आप मजे से हरिद्वार घूम सकते हैं। 160 रुपये बच भी सकते हैं।

सुझाव

  • ग्रुप में जाएं: शेयरिंग से खर्च और कम हो जाएगा।
  • लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें: पैदल चलें या सस्ते शेयरिंग ऑटो लें।
  • फालतू खर्चों से बचें: होटल, फैंसी रेस्तरां और महंगी पूजा सामग्री से परहेज करें।

तो देर किस बात की? बैग पैक करें और 500 रुपये में हरिद्वार की यात्रा का आनंद उठाएं। क्या आप भी ऐसा कोई बजट ट्रिप कर चुके हैं?

यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर में क्यों नहीं होती मंगला आरती ? जानिए इस अद्भुत परंपरा का रहस्य

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 14, 2025 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें