---विज्ञापन---

Budget 2026 Analysis Infrastructure

बजट 2026 में बुनियादी ढांचे (Infrastructure) के लिए सरकार 12 लाख करोड़ से अधिक का पूंजीगत व्यय (Capex) आवंटित कर सकती है, जो पिछले साल से 10-15% अधिक होगा. मुख्य फोकस रेलवे (करीब 2.8 लाख करोड़ रुपये), आधुनिक राजमार्गों की गुणवत्ता और 'पीएम गति शक्ति' के तहत लॉजिस्टिक्स लागत घटाने पर रहेगा. साथ ही, हरित ऊर्जा और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए निजी निवेश (Private Investment) आकर्षित करने के ल‍िए विशेष प्रोत्साहन संभव हैं. इस भारी निवेश से किन औद्योगिक क्षेत्रों (Sectors) में रोजगार के सबसे अधिक अवसर पैदा होंगे. News 24 के साथ जान‍िये क‍ि इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग क‍ितनी पूरी हुई, स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर, ईवी और विमान निर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों के ल‍िए बजट में क्‍या-क्‍या है.

---विज्ञापन---



ट्रेंडिंग

---विज्ञापन---