---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

‘CM से कहें मेरे खिलाफ 400 FIR दर्ज करें…’ BJP नेता अर्जुन सिंह का TMC नेता पर पलटवार

West Bengal News: नेपाल में हुई हिंसा के बाद पश्चिमी बंगल में भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह द्वारा दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर टीएमसी की ओर से बैरकपुर जिले के कई थानों में FIR दर्ज कराई गई है। FIR दर्ज होने के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह का जवाब सामने आया है। पढ़िए पश्चिमी बंगाल से मनोज पांडे की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 12, 2025 16:53
Barrackpore News, Barrackpore Latest News, Barrackpore BJP, West Bengal, TMC, West Bengal BJP, Partha Bhowmick, Arjun Singh, Mamata Banerjee, बैरकपुर न्यूज, बैरकपुर ताजा खबर, बैरकपुर बीजेपी, पश्चिमी बंगाल, टीएमसी, पश्चिमी बंगाल भाजपा, पार्थ भौमिक, अर्जुन सिंह, ममता बनर्जी
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह

West Bengal News: नेपाल में हुई हिंसा के बाद पश्चिमी बंगल में भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह द्वारा दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर TMC की ओर से बैरकपुर जिले के कई थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं टीएमसी के सांसद पार्थ भौमिक ने आरोप लगाया था कि अर्जुन सिंह लोगों को भड़का रहें हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि मैं ‘पार्थ भौमिक को चुनौती देता हूं. मुख्यमंत्री से कहें कि मेरे नाम पर 400 पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज करें. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता’.

नेपाल में बंगाल के मुकाबले 10 प्रतिशत भ्रष्टाचार

कथित बयान के बाद दर्ज हुई FIR के बाद अर्जुन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होनें कहा कि ‘मैं एक बार फिर साफ शब्दों में कह रहा हूं कि नेपाल में बंगाल के मुकाबले 10 प्रतिशत भ्रष्टाचार है. वहां 18 से 30 साल के लड़के-लड़कियों ने सरकार बदल दी. बंगाल में ममता बनर्जी इसलिए सत्ता में आईं क्योंकि उन्हें बंगाली लड़कियां चाहिए थीं. उन बंगाली महिलाओं की हत्या और बलात्कार हो रहे हैं. बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. लेकिन देखा गया कि कितने डॉक्टर बिक चुके हैं. हम कब तक बिकते रहेंगे? अभी तिलोत्तमा के माता-पिता रो रहे हैं. कल हम भी रोएंगे. TMCP लॉ कॉलेजों में बलात्कार हुआ. लेकिन मुख्यमंत्री एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर जला रहे हैं और एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. नेपाल ने क्या किया है, यहां भी युवा बेरोजगार हैं, डेढ़ करोड़ से ज्यादा प्रवासी मजदूर हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘पीएम मोदी ने खुद को भी नहीं दी छूट, विपक्ष को क्या आपत्ति?’ नए कानून पर बोले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

बंगाल के युवा कब तक बर्दाश्त करेंगे

अर्जुन सिंह ने कहा कि ‘बंगाल के युवा इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे, मैंने उन्हें जगाने के लिए कहा है, मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. इसलिए यदि 400 पुलिस थानों में मेरे नाम पर एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है, तो मेरा सम्मान बरकरार नहीं रहेगा. मैं पार्थ भौमिक को चुनौती देता हूं. मुख्यमंत्री से कहें कि मेरे नाम पर 400 पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज करें. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. अगर यूपीएससी परीक्षा में भ्रष्ट लोगों के नाम आते हैं, तो पहले तीन नाम ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी और पार्थ चटर्जी के होंगे. बंगाल के बेटे और बेटियां कब सार्वजनिक रूप से खड़े होंगे, हम भी उनके साथ हैं. यह सरकार एक भ्रष्ट सरकार है, इसने शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, भोजन तक सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार किया है. अर्जुन सिंह इंतजार कर रहे हैं कि कब युवा इस सरकार के खिलाफ सार्वजनिक रूप से खड़े होंगे. भले ही उनके खिलाफ 400 पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं, लेकिन वह अपनी स्थिति से हिलने को तैयार नहीं हैं.’

---विज्ञापन---

नेपाल हिंसा पर दिया था बयान

हाल ही में नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कथित तौर पर बीजेपी के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा था कि ‘जिस तरह नेपाल में 18 से 30 वर्ष के युवाओं ने साहस दिखाया है, वैसे ही बंगाल के युवाओं को भी इस सरकार के खिलाफ साहस दिखाना चाहिए’. उनके इस बयान के बाद टीएमसी ने अर्जुन सिंह के पर साजिश और हिंसा भड़काने की कोशिश करार दिया है. जिसके बाद बैरकपुर जिले की विभिन्न नगरपालिकाओं के चेयरमैन ने बुधवार को अलग-अलग थानों में अर्जुन सिंह के खिलाफ शिकायतें दर्ज करायीं थी.

यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly ने TMC लीडर को क्यों सुनाई खरी-खोटी? वायरल हो रहा ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस का ट्वीट

First published on: Sep 12, 2025 04:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.