---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

‘देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़, घुसपैठियों के लिए फर्जी दस्तावेज बना रही TMC सरकार’, सिंगूर में गरजे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगूर में टीएमसी सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने और फर्जी दस्तावेज बनवाने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ममता सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 18, 2026 17:51
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुगली के सिंगूर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार बंगाल में घुसपैठियों को न केवल भांति-भांति की सुविधाएं दे रही है बल्कि उनके बचाव के लिए धरना प्रदर्शन तक करती है. पीएम मोदी ने खुलासा किया कि पिछले 11 वर्षों से केंद्र सरकार बॉर्डर पर फेंसिंग लगाने के लिए जमीन मांग रही है लेकिन राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी ऐसे गिरोहों को संरक्षण देती है जो घुसपैठियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करते हैं. प्रधानमंत्री ने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब इस घुसपैठ को पूरी तरह से रोकना होगा.

बीजेपी सरकार ने हमेशा बंगाल के गौरव को बढ़ाया

पीएम मोदी ने बंगाल की महान विभूतियों और संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने हमेशा बंगाल के गौरव को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा इंडिया गेट पर लगवाई और बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया. दुर्गा पूजा को यूनेस्को से मिली पहचान का श्रेय भी उन्होंने केंद्र की कोशिशों को दिया. पीएम ने सवाल उठाया कि जब टीएमसी केंद्र की यूपीए सरकार में साझीदार थी तब उन्होंने राजा राममोहन राय, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों को राष्ट्रीय स्तर पर वह सम्मान क्यों नहीं दिलाया जो आज मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास और विरासत के मॉडल पर काम करती है.

---विज्ञापन---

मछुआरों की बदहाली और योजनाओं में अड़ंगा का आरोप

प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार पर केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को रोकने का आरोप लगाते हुए मछुआरों का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि बंगाल में मछली निर्यात की अपार क्षमता है लेकिन टीएमसी के असहयोग के कारण यहाँ के मछुआरे आधुनिक तकनीक और डिजिटल प्लेटफॉर्म का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. पीएम ने कहा कि अगर ममता सरकार को मोदी से दिक्कत है तो वह अपनी राजनीति करें लेकिन बंगाल के गरीब मछुआरों और जनता का नुकसान न करें. उन्होंने कहा कि जो सरकार गरीबों के काम में बाधा डालती है उसे जनता अब सजा देने का मन बना चुकी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘एजेंसियों से बचाइए…’, स्टेज पर बैठे थे CJI सूर्यकांत, CM ममता बनर्जी ने हाथ जोड़कर की अपील

डबल इंजन सरकार बनाने की अपील

शिक्षा व्यवस्था पर कड़ा प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की शिक्षा को माफिया और भ्रष्ट लोगों ने जकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि जब तक टीएमसी सत्ता में है तब तक युवाओं को बेहतर शिक्षा और नौकरी मिलना मुश्किल है. संदेशखाली जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने अपील की कि बेटियों की सुरक्षा और कॉलेजों में हिंसा रोकने के लिए बीजेपी को वोट देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बिहार की तरह बंगाल से भी ‘महा जंगल राज’ को विदा करने का समय आ गया है. पीएम मोदी ने जनता से बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया.

First published on: Jan 18, 2026 05:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.