कोलकाता: पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ में एक स्कूल की छत पर उस वक्त जोरदार धमाका हो गया जब छात्र क्लासरूम के अंदर पढ़ाई कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, धमाके में किसी भी छात्र या शिक्षक के घायल होने की सूचना नहीं है। उधर, धमाके की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
N 24 Parganas, WB | Bomb explodes on roof of a school in Titagarh during school hours
---विज्ञापन---A bomb blast happened. No one injured. Probe underway. CCTV footage to be checked, locals to be questioned. Will call forensic teams if required: Aashish Mourya, DC Central Zone Barrackpore pic.twitter.com/wApENnhR5L
— ANI (@ANI) September 17, 2022
---विज्ञापन---
सेंट्रल जोन बैरकपुर के डीसी आशीष मौर्य ने कहा कि स्कूल की छत पर एक धमाका हुआ है। कोई घायल नहीं हुआ है। जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है। मामले में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जाएगी और जरूरत पड़ेगी तो फॉरेंसिक टीमों को भी बुलाएंगे।
धमाके की आवाज के बाद सहमे छात्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीटागढ़ के साउथ स्टेशन रोड स्थित फ्री इंडिया हाई स्कूल में शनिवार सुबह 11 बजे तक कक्षाएं चल रही थीं। अचानक शिक्षकों और छात्रों ने स्कूल की छत पर जोरदार धमाका सुना। इसके चलते छात्रों में हड़कंप मच गया और दहशत फैल गई।
बताया जा रहा है कि स्कूल की छत पर सीढ़ियों के हिस्से में धमाका हुआ था। विस्फोट से स्कूल की छत का एक हिस्सा उड़ गया। पुलिस को तुरंत धमाके की सूचना दी गई। टीटागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और विस्फोट के बाद बिखरे हुए टुकड़े बरामद कर जांच पड़ताल में जुट गई।
फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि बम स्कूल में बाहर से फेंका गया था या फिर स्कूल में ही बम रखा गया था। स्कूल घनी आबादी वाले इलाके में है। विस्फोट किसने किया, इसकी जांच की जा रही है। शिक्षक खालिद तैयब ने कहा कि बहुत तेज धमाका हुआ। उस वक्त हम स्टाफ रूम में बैठे थे। पहले लगा कि बाहर कोई बम फेंककर भागा है। मैं बाहर गया तो देखा कि स्कूल की छत से धुंआ निकल रहा है।