Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में एक बार फिर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला द्वारा हाउसिंग सोसायटी के गार्ड को थप्पड़ जड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ है। सोसायटी का गेट खोलने में देरी होने पर महिला का पारा चढ़ गया। उसने एक गार्ड को कई थप्पड़ मार दिए। घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी कई लोगों द्वारा की गई अभद्रता के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
फेज-3 की Cleo County का है वीडियो
अब ताजा घटना नोएडा फेज-3 थाना क्षेत्र की Cleo County सोसायटी की है। यहां का एक सीसीटीवी फुटेज रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ गार्ड सोसायटी के गेट पर खड़े हैं। इसी दौरान कुछ कारें सोसायटी में जाती है। तभी एक महिला अंदर से निकल कर आती है और एक गार्ड को थप्पड़ जड़ती है। इतना ही नहीं महिला ने गार्ड को कई थप्पड़ जड़े। फुटेज में देखा जा सकता है कि इस दौरान बाकी गार्ड महिला का वीडियो बनाने की कोशिश करते हैं।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार किया
वहीं मामले की जानकारी होने पर नोएडा पुलिस एक्शन में आ गई। उन्होंने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला का नाम सुदिप्ता दास है। महिला प्रोफेसर है। जानकारी के मुताबिक उसको जमानत मिल गई है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि नोएडा में आए दिन हाउसिंग सोसायटी के गार्डों के साथ अभद्रता के वीडियो सामने आ रहे हैं।
गालीबाज श्रीकांत त्यागी का भी वायरल हुआ था वीडियो
आपको बता दें कि कुछ समय पहले नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में कथित नेता श्रीकांत त्यागी का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें श्रीकांत त्यागी सोसायटी में ही रहने वाली एक महिला के साथ गालीगलौज, अभद्रता और मारपीट करते हुए दिख रखा था। श्रीकांत द्वारा सोसायटी में कराए जा रहे अतिक्रमण का महिला विरोध कर रही थी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। श्रीकांत मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए सबसे पहले उसे द्वारा कराए गए अतिक्रमण को ढहाया। कई गंभीर मुकदमे दर्ज किए। बाद में मेरठ से उसे एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया। वह अभी भी जेल में है।
महिला वकील ने गार्ड के साथ की थी अभद्रता, गालीगलौज
इस घटना के कुछ दिन बाद फिर से एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-126 स्थित जेपी विशटाउन का था। यहां रहने वाली 32 वर्षीय भव्या रॉय ने सोसायटी के गार्ड के साथ अभद्रता की थी। उसकी कॉलर पकड़ कर खींची थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया था। भव्या रॉय पेशे से वकील हैं और दिल्ली के साकेत कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। हालांकि बाद में उन्हें भी जमानत मिल गई थी।