Uttarkashi Avalanche: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में हुए हिमस्खलन में मरने वालों की संख्या 26 पहुंच चुकी है। शुक्रवार को शवों की कुल बरामदगी को लेकर नेहरू पर्वतारोहरण संस्थान (NIM) की ओर से जानकारी दी गई। शुक्रवार को भी रेस्क्यू टीमों ने 7 शवों को बरामद किया है। बता दें कि इससे पहले भी लगातार शवों की बरामदगी हुई थी।
मरने वालों में दो महिला प्रशिक्षक भी शामिल
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शुक्रवार को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की ओर से रेस्क्यू बुलेटिन जारी किया गया। इसमें बताया गया कि अब तक 26 शवों को बरामद कर लिया गया है। इनमें 24 प्रशिक्षु पर्वतारोही और दो प्रशिक्षकों के शव शामिल हैं। बुलेटिन के मुताबिक संस्थान ने बताया था कि 4 अक्टूबर को चार शवों को बरामद किया गया था। इनमें दो प्रशिक्षक और दो प्रशिक्षु थे। इसके बाद 6 अक्टूबर को 15 प्रशिक्षुओं के शव बेस कैंप लाए गए। आज यानी शुक्रवार को 7 शव पाए गए हैं, जिन्हें बेसकैंप पर लाया गया।
Uttarkashi Avalanche | Till now, 26 bodies have been recovered. Search and rescue operation is in progress for the remaining 3 trainees: Nehru Institiute of Mountaineering (NIM) pic.twitter.com/fOWDYU0k4k
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 7, 2022
सेनाओं समेत रेस्क्यू में लगीं ये टीमें
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की ओर से बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग के लिए उत्तरकाशी की द्रौपदी का डांडा-2 चोटी पर भेजा गया था। दल में प्रशिक्षक भी शामिल थे। तभी द्रौपदी का डांडा में अचानक हिमस्खलन हो गया। जानकारी होने पर NIM, NDRF, SDRF और ITBP की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन आखिर में 29 लोग लापता हो गए।
कंट्रोल रूम की लगातार हो रही है निगरानी
उत्तराखंड प्रशासन की ओर से सेना और वायुसेना की मदद ली गई है। सेनाओं और बाकी अन्य टीमों ने मिलकर अब तक द्रौपदी का डांडा चोटी से 26 के शवों को बरामद किए हैं। उत्तरकाशी में बनाए गए बेस कैंप पर कंट्रोल रूम की केंद्रीय और राज्य की एजेंसियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी भी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
अभी पढ़ें – Jaipur Crime News: निर्माणाधीन मकान में कटर से गला रेतकर युवक की हत्या, मचा हड़कंप
Uttarkashi avalanche | Rescue operations delayed for Draupadi's Danda-2 peak with currently prevailing bad weather conditions pic.twitter.com/YIgLXPWnho
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 7, 2022
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने जारी की चेतावनी
बता दें कि उत्तराखंड प्रशासन भी इस घटना को लेकर काफी सतर्क है। गुरुवार को उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने एक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी हुई है। इसे देखते हुए उत्तरकाशी के किसी भी हिस्से में पहाड़ों पर ट्रैकिंग या पर्वतारोहण प्रतिबंध है। बता दें कि 17,000 फीट की ऊंचाई पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कश्मीर से भी टीमें बुलाई गई हैं।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े
Edited By