---विज्ञापन---

Jaipur Crime News: निर्माणाधीन मकान में कटर से गला रेतकर युवक की हत्या, मचा हड़कंप

जयपुर: राजधानी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। सदर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन मकान की ऊपरी मंजिल पर एक कमरे में एक युवक की खून से सनी लाश मिली। युवक का खून से सना हुआ शव देखकर मजदूरों ने मकान मालिक को […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 8, 2022 12:03
Share :

जयपुर: राजधानी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। सदर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन मकान की ऊपरी मंजिल पर एक कमरे में एक युवक की खून से सनी लाश मिली। युवक का खून से सना हुआ शव देखकर मजदूरों ने मकान मालिक को इसकी सूचना दी।

सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस साइट पर काम करने वाले मजदूरों और आसपास रहने वाले लोगों से जानकारी जुटा रही है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें महाराष्ट्र: नासिक में दर्दनाक हादसा, बस में आग लगने से 10 की मौत, कई घायल

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि सदर थाना इलाके के शांति नगर में एक निर्माणाधीन मकान में युवक की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पत्थर काटने वाले कटर से गला रेतकर युवक की हत्या की गई है। पुलिस को घटनास्थल पर वारदात के किसी भी तरह के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, ऐसे में किसी जानकार द्वारा ही युवक की हत्या करने का अंदेशा जताया जा रहा है।

---विज्ञापन---

घटनास्थल पर दो से तीन लोगों के पैरों के निशान भी पाए गए हैं, ऐसे में हत्या की इस पूरी वारदात में 2 से 3 लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक की शिनाख्त होने के बाद हत्यारों तक पहुंचना पुलिस के लिए आसान हो सकेगा।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 07, 2022 08:35 PM
संबंधित खबरें