Hardoi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हदरोई (Hardoi) जिले में रेलवे के एक गेटमैन ने गुस्से में आकर 48 मिनट तक राजधानी समेत कई ट्रेनों को रोके रखा। वहीं बिना कारण ट्रेनों के यहां-वहां खड़े होने की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन और जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे सभी अधिकारियों ने गेटमैन को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने जब गेटमैन से बात की तो उसने अपनी पीड़ा बताई।
स्टेशन मास्टर और गेट में हुआ था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक हरदोई जिले में लखनऊ-बरेली रूट पर टोंडरपुर के पास स्थित एक स्टेशन के स्टेशन मास्टर और रेलवे फाटक के गेटमैन में शनिवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गेटमैन का आरोप है कि घटना के बाद उस पर फायरिंग की गई। इस पर गुस्से में आए गेटमैन ने रेलवे ट्रैक पर लाल झंडी लगाकर राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन को रोक दिया। वहीं राजधानी के खड़े होने के बाद पीछे से आ रही अन्य ट्रेनें भी खड़ी हो गईं।
गेटमैन ने अपनी जान को बताया खतरा, कार्रवाई की मांग
किसी ने मामले की जानकारी यूपी 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस को होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैटमैन को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी गेटमैन को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन 48 मिनट तक गेटमैन ने किसी भी ट्रेन को जाने नहीं दिया। गेटमैन का आरोप है कि उसकी जान को खतरा है। जानकारी के मुताबिक नवचनदी, सियालदह, गरीबरथ, एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन प्रभावित हुईं।