Greater Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सोमवार दोपहर पुलिस और जेडीयू नेता के बेटे का अपहरण करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। अपहृत युवक को भी मुक्त करा लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके से तीन बदमाश फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में कॉम्बिंग की जा रही है। गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को भर्ती कराया गया है।
बीटा-2 पुलिस को मिली थी अपहरण की सूचना
जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 पुलिस को सूचना मिली। बताया गया कि बिहार के बांका जिले के जेडीयू जिलाध्यक्ष के बेटे दिलावर खान (24 वर्ष) का अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ताओं ने दिलावर के पिता से पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग के लिए फोन किया था। सूचना पर ग्रेटर नोएडा पुलिस सक्रिय हो गई। अधिकारियों ने तत्काल मामले का खुलासा और बदमाशों की धरपकड़ के लिए 4 टीमों का गठन किया। पूरे शहर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
थाना बीटा-2 पुलिस व अपहरणकर्ता बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश अय्यूब पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार व बदमाश राशिद कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार! 02 अपहर्ता बरामद। बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व अवैध हथियार बरामद।@DCPGreaterNoida द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice https://t.co/EDVm0Prr0n pic.twitter.com/QTKib6mWNO
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 22, 2022
---विज्ञापन---
पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने कर दी फायरिंग
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर को पुलिस को चेंकिग के दौरान सूचना मिली कि बदमाश परी चौक के पास से गुजने वाले हैं। फिर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि एक अर्टिका कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब कार को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार बदमाशों ने पिस्टल से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायर किया। इसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। वहीं पुलिस ने अपहृत दिलावर खान को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया।
अय्यूब और राशिद गिरफ्तार, तीन और की हो रही तलाश
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान अय्यूब और राशिद के रूप में हुई है। वहीं मौके से तीन बदमाश भाग निकले हैं। उनकी तलाश में ग्रेटर नोएडा और नोएडा पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है। वहीं अपहृत दिलावर खान को अस्पताल में भर्ती कराया है। गोली लगने से घायल बदमाशों का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक अर्टिका कार और एक पिस्टल बरामद की है। बांका पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।