---विज्ञापन---

Greater Noida: भाटी गिरोह के गुर्गे को सरेराह गोलियों से भूना, हत्या-लूट के मुकदमे जान पुलिस भी दंग

Greater Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर में गुरुवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हत्या, लूट व वसूली समेत करीब 12 मामलों में आरोपी और सुंदर भाटी गिरोह के सदस्य की हमलावरों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक 3 बाइकों पर सवार 5-6 […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 2, 2022 12:46
Share :

Greater Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर में गुरुवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हत्या, लूट व वसूली समेत करीब 12 मामलों में आरोपी और सुंदर भाटी गिरोह के सदस्य की हमलावरों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक 3 बाइकों पर सवार 5-6 अज्ञात लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नीमका गांव

जिला पुलिस ने बताया, उन्हें सूचना मिली कि जेवर के नीमका गांव में शाम करीब साढ़े सात बजे नागेश नाम के व्यक्ति पर हमला किया गया। ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक नागेश को पांच गोलियां लगी थीं।

दूसरे गिरोह पर हत्या का शक, जांच शुरू

वहीं वारदात के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन अलग-अलग बाइक पर करीब 5-6 लोग आए थे, जिन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें भाटी गिरोह के प्रतिद्वंद्वियों पर वारदात को अंजाम देने का शक है। मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं गिरोह के सदस्यों या उनके प्रतिद्वंद्वियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

सुंदर भाटी गैंग पर हत्या, लूट, अपहरण के 50 से ज्यादा केस

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) विशाल पांडेय ने कहा कि मृतक की पहचान नागेश के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हत्या, लूट और वसूली के कई मामले दर्ज हैं। विशाल पांडेय ने कहा कि नागेश के सुंदर भाटी गिरोह के साथ संबंधों की पुष्टि कर रहे हैं, लेकिन यह साफ है कि मरने वाला एक अपराधी था और उसके खिलाफ एक दर्जन मामले दर्ज थे। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय सुंदर भाटी गिरोह पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण, फिरौती के कम से कम 50 मामलों में शामिल होने का आरोप है।

First published on: Sep 02, 2022 12:46 PM
संबंधित खबरें