इटावा: इटावा के सैफई में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद प्रथम वर्ष का मेडिकल छात्र मृत पड़ा मिला है। पुलिस के अनुसार मौत के स्पष्ट कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Uttar Pradesh | A first-year medical student was found dead after allegedly committing suicide in Saifai Medical University hostel in Etawah's Saifai pic.twitter.com/cMjopgdtJL
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 21, 2022
पुलिस ने यह कहा
अतिरिक्त एसपी ग्रामीण, इटावा सत्य पाल सिंह ने कहा हमें सुसाइड की जानकारी मिली है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पोस्टमॉर्टम एक पैनल द्वारा किया जाएगा।
परिजनों का आरोप
वहीं, छात्र की मां ने दावा कि “मेरे बेटे ने वीडियो कॉल पर शाम 7 बजे मुझसे बात की थी। वह खुश था। लेकिन रात 8 बजे मुझे एक फोन आया कि और मुझे बताया मेरे बेटे ने खुद को फांसी लगा ली है। इसके बाद में एक और फोन आया कि उसकी मृत्यु हो गई है। परिजनों का आरोप है कि मृतक छात्र की गर्दन पर चोट थी और उसके होठों पर खून लगा था। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं है। परिजनों ने वार्डन, सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।