Bhadohi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) जिले में रविवार देर शाम दुर्गा पंडाल (Durga Pandal) में आग से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। पूर्व में एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हुई थी। वहीं इलाज के दौरान तीन और लोगों ने भी दम तोड़ दिया है। बता दें कि करीब 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर जिलाधिकारी और एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। हादसे का एक वीडियो सामने आया है।
मुख्यमंत्री ने अपील के साथ दिए निर्देश
वहीं भदोही में दुर्गा पंडाल में आग लगने से हुए भीषण हादसे के बाद सीएम योगी की ओर से खास निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है। लिखा है, ‘ #UPCM @myogiadityanath ने दुर्गा पूजा सहित धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियों से पूजा-पंडालों के निर्माण में विद्युत व अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रशासन, आयोजन समितियों से संवाद बनाकर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं।’
#UPCM @myogiadityanath ने दुर्गा पूजा सहित धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियों से पूजा-पंडालों के निर्माण में विद्युत व अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रशासन, आयोजन समितियों से संवाद बनाकर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं।
---विज्ञापन---— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 3, 2022
पंडाल में मौजूद थे 150 लोग
जानकारी के मुताबिक भदोही के औराई-भदोही मार्ग पर एकता क्लब है। लोगों ने बताया कि यहां का दुर्गा पंडाल आकर्षण का केंद्र होता है। रविवार को यहां करीब 150 लोग मौजूद थे। देर शाम पंडाल में आरती का कार्यक्रम चल रहा था। लोग माता के जयकारे लगे रहे थे कि तभी अचानक आग लग गई। आग को देखकर पंडाल में भगदड़ मच गई। लोगों को जहां से रास्ता मिला, वहां से भागने लगे, लेकिन आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।
पंडाल में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
प्रशासन की ओर से अभी तक पंडाल में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि पंडाल में डिजीटल शो चल रहा था। उसके कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आरती के दौरान पंडाल में आग लगी, लेकिन कारण अभी सामने नहीं आया है। प्रशासन के मुताबिक घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।