Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस के जवानों ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घायल को रास्ता सही नहीं होने पर चारपाई के सहारे एक किमी दूर खड़ी पुलिस की गाड़ी तक पहुंचाया। उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया। सिपाहियों की तत्परता के कारण उसकी जान बच सकी। वहीं सिपाहियों के जज्बे को देख एसपी ने उनकी सराहना की है। वहीं मारपीट के मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अभी पढ़ें – कोर्ट में पेश नहीं होने पर पंजाब के स्पीकर और 2 मंत्रियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
#bandapolice डायल-112 के कर्मचारियों ने पेश की मानवता की मिशाल । रास्ता न होने के कारण घायल को चारपाई पर लादकर इलाज हेतु पैदल ही चल दिए पुलिसकर्मी । समय से अस्पताल पहुंचा घायल का कराया इलाज ।@112UttarPradesh pic.twitter.com/tpqHM9A0w4
— Banda Police (@bandapolice) August 30, 2022
---विज्ञापन---
दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद हुआ था गंभीर घायल
घटना बांदा जिले की है। जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के लोहरी गांव से डायल 112 पर पुलिस को पक्षों में झगड़े की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची, लेकिन पुलिस कर्मियों को अपनी गाड़ी गांव से एक किलोमीटर पहले ही रोकनी पड़ी, क्योंकि गांव का रास्ता काफी संकरा है। पुलिस कर्मी पैदल ही गांव में पहुंचे। वहां देखा एक व्यक्ति झगड़े में गंभीर रूप से घायल पड़ा था। खून से लथपथ था। कोई विकल्प न होने और घायल की स्थिति को देखते हुए सिपाहियों ने हौसला दिखाया।
अभी पढ़ें – सोनाली फोगाट केस में जल्द खुलेगा राज! पुलिस ने फोन, लैपटॉप चोरी करने के आरोपी को दबोचा
पूरे जिले में हो रही है सिपाहियों की चर्चा
इसके बाद सिपाहियों ने घायल को चारपाई पर लिटाया और चारपाई को कंधों पर उठाकर एक किमी दूर पुलिस की गाड़ी तक लेकर आए। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उसकी जान बच सकी। वहीं गांव में दो पक्षों में हुए झगड़े के मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले की जानकारी होने पर बांदा के एसपी ने सिपाहियों की तारीफ की है। हेड कांस्टेबल जगदीश, कांस्टेबल विनोद कुमार और कांस्टेबल भरत कुमार की चर्चा पूरे जिले में है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें