---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

राजद-कांग्रेस ने बिहार की पहचान संकट में डाली, चारा खा गए, जनता रहे सावधान : बिहार में गरजे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस ने बिहार को लूट, अराजकता और जातीय संघर्ष की आग में झोंक दिया था. योगी ने कहा कि आज बिहार विकास के पथ पर है और एनडीए की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 3, 2025 19:00

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस ने बिहार को लूट-खसोट, जातीय संघर्ष और अराजकता की आग में झोंक दिया था. जिन लोगों ने बिहार की पहचान पर संकट खड़ा किया, वही आज फिर वोट मांगने आ रहे हैं.” योगी ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में छह दर्जन जातीय नरसंहार हुए, बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा खत्म थी, गरीबों का अन्न और पशुओं का चारा तक खा गए थे.

राजद और कांग्रेस के शासन में बिहार का नाम बदनाम हुआ

उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के शासन में बिहार का नाम बदनाम हुआ, पर आज बिहार फिर से अपने स्वर्णिम युग की ओर अग्रसर है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस ने गरीबों को उनके हक से वंचित रखा, लेकिन आज मोदी जी की सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा और करोड़ों को मकान, शौचालय और गैस कनेक्शन दे रही है.

---विज्ञापन---

जब भी लोकतंत्र पर हमला हुआ, बिहार ने आवाज उठाई

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार ने जब भी लोकतंत्र पर हमला हुआ, तब आवाज उठाई. लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में बिहार के नौजवानों ने कांग्रेस की तानाशाही को उखाड़ फेंका था. वही भावना अब फिर से एनडीए के साथ दिखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन आज ‘तीन बंदरों’ की तरह है, एक पप्पू के नाम पर, एक टप्पू के नाम पर, एक अप्पू के नाम पर. एक अच्छा बोल नहीं सकता, एक अच्छा देख नहीं सकता और एक अच्छा सुन नहीं सकता.

यह नया बिहार है, जिस पर पूरा भारत गर्व करता है

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार और उत्तर प्रदेश मिलकर विरासत और विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन गया है और सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर बन रहा है. मोदी जी ने अयोध्या से सीतामढ़ी को फोर लेन सड़क से जोड़ने के लिए 6,155 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बिहार मेट्रो, एयरपोर्ट, इनलैंड वॉटरवे, एनआईटी, आईआईएम, एम्स और स्मार्ट सिटी जैसी सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा है. अब बिहार सेमीकंडक्टर हब की दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह नया बिहार है, जिस पर पूरा भारत गर्व करता है.

---विज्ञापन---

स्वर्णिम बिहार के लिए फिर से एनडीए की सरकार बनाना जरूरी

उन्होंने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों में विकास की रफ्तार बढ़ा दी है. मैं पहले गोरखपुर से दरभंगा आने में 16 घंटे लगाता था, आज लखनऊ से 45 मिनट में पहुंच गया. यही डबल इंजन की स्पीड है. योगी ने भीड़ से अपील की कि स्वर्णिम बिहार के लिए फिर से एनडीए की सरकार बनाना जरूरी है. महागठबंधन को बिहार को घुसपैठियों का धर्मशाला नहीं बनने देना है. अराजकता और अपहरण के युग में वापस नहीं जाना है. उन्होंने दावा किया कि अगर एनडीए की सरकार बनी तो दीघा के 1024 बीघा भूमि विवाद का समाधान छह महीने में कर दिया जाएगा.

2026 तक नक्सलवाद समाप्त

माओवाद और माले पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि भारत से 2026 तक नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा. बिहार में माले को फिर से सिर नहीं उठाने देना है. ये लोग माफिया प्रवृत्ति को बढ़ावा देंगे, अराजकता फैलाएंगे. अंत में मुख्यमंत्री ने जनता से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार संजीव चौरसिया को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि “स्वर्णिम बिहार का सपना केवल एनडीए ही साकार कर सकता है.”

First published on: Nov 03, 2025 06:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.