Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) मास्टर प्लान 2041 के तहत नियोजित नए सेक्टरों के विकास के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रहा है. किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन खरीदने की रणनीति अपनाई जा रही है ताकि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम किया जा सके और विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके. यीडा सिटी में 2041 को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है.
नए सेक्टरों में तैयार हो रहा लैंड बैंक
प्राधिकरण की ओर से जानकारी दी गई कि मास्टर प्लान 2021 के तहत अधिकतर सेक्टरों की भूमि का आवंटन किया जा चुका है. अब 2041 के लिए नियोजित सेक्टरों में विकास की दृष्टि से नया लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है. विशेष रूप से आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक परियोजनाओं के लिए जमीन की मांग में वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
इन सेक्टरों में की जा रही है जमीन की खरीद
प्राधिकरण वर्तमान में सेक्टर-5, 8, 8डी, 9, 11, 13 और 34 में जमीन खरीद रहा है. सेक्टर-11, फाजिलपुर गांव की जमीन. सेक्टर-8, दस्तमपुर, ढुढेरा, रन्हेरा, सेक्टर-5 के लिए कलूपुरा, भीकनपुर, सेक्टर-13 के लिए उटरावली, सेक्टर-9 के लिए आकलपुर, सेक्टर-34 के लिए भुन्नातगा गांव के किसानों से सहमति के आधार पर जमीन ली जाएगी.
महत्वपूर्ण परियोजनाएं प्रस्तावित
इन सेक्टरों में फिनटेक सिटी जैसी अहम परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जो क्षेत्र में रोजगार और निवेश को बढ़ावा देंगी. वहीं, सेक्टर-21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए शेष जमीन को खरीदने की प्रक्रिया भी तेजी से जारी है.
मेहंदीपुर के किसानों को मिलेगा मुआवजा
सेक्टर-28 में होटल भूखंड योजना के तहत आवंटन किया गया था. इससे प्रभावित मेहंदीपुर गांव के किसानों को यमुना प्राधिकरण जल्द ही मुआवजे की अंतर धनराशि का वितरण करेगा. वर्तमान में प्राधिकरण की ओर से भूमि की आवंटन दर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित है.
ये भी पढ़ेंः “स्वदेशी हथियारों से हुई थी Operation Sindoor में जीत”, वायु सेना दिवस पर बोले एयर चीफ मार्शल










