---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी पुलिस की नाक के नीचे से कैदी को स्कूटी पर भगा ले गई पत्नी, सुनवाई के लिए लाया गया था हरियाणा

Wife Whisked Prisoner Husband From Police On Scooty: यूपी के मथुरा की जेल में बंद एक कैदी को सुनवाई के लिए हरियाणा लाया गया था लेकिन यहां उसकी पत्नी उसे पुलिस के गिरफ्त से छुड़ा ले गई।

Author Edited By : Gaurav Pandey Updated: Jan 18, 2024 18:33
Police Siren
Representative Image (Pixabay)

Wife Whisked Prisoner Husband From Police On Scooty : पुलिस की लापरवाही और मोहब्बत के जुनून का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हरियाणा में एक महिला अपने कैदी पति को पुलिस की नाक के नीचे से भगा ले गई। पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक अंडरट्रायल कैदी को अदालती सुनवाई के लिए हरियाणा लेकर आई थी। लेकिन स्कूटी पर आई एक महिला कैदी को लेकर रफूचक्कर हो गई।

---विज्ञापन---

घटना में यूपी पुलिस के तीन कर्मचारियों पर ड्यूटी पर लापरवाही के आरोप का सामना कर रहे हैं। पुलिस ने कैदी को ढूंढने के लिए कई टीमों को काम पर लगाया है। महिला की हरकत के लिए उसके खिलाफ भी एक मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार इस कैदी का नाम अनिल था जो हरयाणा के पलवल जिलवे में होडाल का रहने वाला था। हरियाणा और उत्तर प्रदेश में उसके खिलाफ कम से कम आठ मामले चल रहे हैं।

मथुरा की जेल में सजा काट रहा था अनिल

उत्तर प्रदेश में दर्ज एक मामले में अनिल मथुरा जेल में सजा काट रहा था। उसके खिलाफ अटेम्प्ट टू मर्डर के एक मामले में सुनवाई के लिए उसे हाल ही में होडाल लाया गया था। उसके साथ तीन पुलिसकर्मी थे जिनमें एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्सटेबल शामिल थे। जानकारी के अनुसार यहां की अदालत में सुनवाई बिना किसी दिक्कत के पूरी होने के बाद चारों मथुरा जाने के लिए पुलिस की वैन में सवार होने वाले थे।

सुनवाई के बाद जा रहे थे मथुरा, लेकिन…

लेकिन पुलिस वालों को कतई अंदाजा नहीं था कि आगे क्या होने वाला है। ये लोग डबचिक में नेशनल हाईवे 19 के पास थे कि अनिल की पत्नी अचानक वहां एक स्कूटी पर सवार होकर आई और अपने पति को भगा ले गई। अभी तक यह नहीं साफ हो पाया है कि उसने इस कारनामे को किस तरह अंजाम दिया। लेकिन पुलिस अब डैमेज कंट्रोल में जुटी है। पुलिस का कहना है कि कैदी और उसकी पत्नी की लोकेशन पता करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त फाइनल

ये भी पढ़ें: 22 जनवरी को ये 5 लोग गर्भगृह में रहेंगे मौजूद

ये भी पढ़ें: अविवाहित लड़कियां भी गुजारा भत्ते की हकदार 

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Jan 18, 2024 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें