Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक अवैध संबध के कारण महिला पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगा है। बताया गया है कि आरोपी महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पति की लाश पर दहाड़े मार-मारकर रोई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के फोन की सीडीआर को खंगालने के बाद गांव के ही रहने वाले महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मोबाइल सीडीआर जांच से खुला मामला
यह मामला सुल्तानपुर के चांदा कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। दरअसल यहां महेश नाम के एक युवक की हत्या हो गई थी। मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की। इस दौरान मृतक युवक के परिनजों ने मृतक महेश की पत्नी पर शक जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की और महिला के मोबाइल फोन की सीडीआर निकालकर खंगाली। इस दौरान मिहला की गांव के ही एक युवक से लगातार बात होने की बात सामने आई तो पूरी कहानी खुल गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने गांव के ही जयप्रकाश उर्फ डंगर यादव नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
यह भी पढ़ें- पत्नी ने ही देवर के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या, अवैध संबंध के चलते गई एक और शख्स की जान
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
बताया गया है कि आरोपी महिला पूजा महेश की मौत होने के बाद पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए दहाड़े मारकर रोने लगी और लाश से लिपटकर चीखती चिल्लाती रही। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी पूजा के जयप्रकाश उर्फ डंगर यादव से अवैध संबध थे। मृतक महेश ने पत्नी पूजा को प्रेमी डांगर यादव की दुकान के अंदर आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसलिए पत्नी और उसके प्रेमी ने महेश की हत्या का प्लान बनाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला पूजा को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में एसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। सर्विलांस और पुलिस सहित चार टीमें घटना के खुलासे के लिए गठित की गई थी। पुलिस टीम ने कुछ ही घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर में युवक को पहले दी तालिबानी सजा; फिर किया ऐसा हाल