---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कौन थे बुलंदशहर के लाल प्रभात गौड़? जो कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में हुए शहीद

जम्मू के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर कर दिए गए। इस दौरान 2 जवान भी शहीद हो गए। इसमें बुलंदशहर के प्रभात गौड़ शामिल थे। उस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से गौड़ शहीद हो गए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Sep 9, 2025 09:51

जम्मू के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में बुलंदशहर के लाल प्रभात गौड़ शहीद हुए। आज पैतृक गांव नरसेना के पाली आनंदगढ़ी शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचेगा। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से भिड़ंत के दौरान प्रभात गौड़ शहीद हुए। भारतीय सेना में प्रभात जेसीओ की पोस्ट पर थे। शहादत की खबर से इलाके में मातम पसर गया है। शहीद बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के गांव पाली आनंदगढ़ी के निवासी थे। प्रभात गौड़ ने अमरगढ़ में बसे जवाहर ज्योति इंटर कॉलेज से स्टडी की थी।

कौन थे प्रभात गौड़?

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। इसमें यूपी के बुलंदशहर के प्रभात गौड़ भी शामिल थे। उनकी शहीद की जानकारी मिलने पर उनके घर और गांव में मातम छा गया। प्रभात गौड़ नरसेना के गांव पाली आनंदगढ़ी के निवासी थे। साल 1998 में प्रभात आर्मी में भर्ती हुए थे और जम्मू में जेसीओ पैरा कमांडो की पोस्ट पर तैनात थे। बीते सोमवार मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से प्रभात गौड़ शहीद हो गए।

---विज्ञापन---

इसके अलावा प्रभात गौड़ का परिवार गाजियाबाद के राजनगर में रहता था। ये 3 भाई हैं, जिनमें सबसे बड़े भाई गाजियाबाद में व्यापारी हैं। उससे छोटा भाई यानी की प्रभात गौड़ आर्मी में जेसीओ पैरा कमांडो की पोस्ट पर थे। वहीं, सबसे छोटा भाई गाजियाबाद की एक कंपनी में नौकरी करता है।

शहीद के 2 बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी ग्रेजुएशन कर रही है और छोटा बेटा भी पढ़ाई कर रहा है। जबसे उनकी शहीद होने की खबर मिली है, उनके घर पर आने वालों का तांता लगा हुआ है। बीते सोमवार की शाम ही उनकी फैमिली अपने गांव आ गई थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों के 3 जवान घायल

First published on: Sep 09, 2025 08:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.