---विज्ञापन---

Weather Update: हिमाचल में बर्फीले तूफान ने बिगाड़ा उत्तर भारत का मिजाज, अब UP के इन जिलों में होगी बारिश!

Weather Update: पहाड़ों पर बारिश और भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में लोगों को दोबारा कड़ाके की सर्दी से दो-दो हाथ करने पड़ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान और उत्तराखंड में बारिश के बाद उत्तर प्रदेश का मौसम भी करवट लेने लगा है। अब मौसम विभाग की ओर से यूपी के 35 […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 25, 2023 19:13
Share :
Weather Update

Weather Update: पहाड़ों पर बारिश और भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में लोगों को दोबारा कड़ाके की सर्दी से दो-दो हाथ करने पड़ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान और उत्तराखंड में बारिश के बाद उत्तर प्रदेश का मौसम भी करवट लेने लगा है। अब मौसम विभाग की ओर से यूपी के 35 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं कई जिलों में अभी भी बारिश हो रही है।

यूपी के इन जिलों में हुई बारिश

आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत फतेहपुर, पीलीभीत, उन्‍नाव, बरेली, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, इटावा और कन्‍नौज समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई को कई जिलों में दिनभर काले बदल छाए रहे। इस दौरान तापमान में भी भारी कमी महसूस की गई है। सर्दी के कारण दिन में भी लोग सड़कों के किनारे अलाव तापते नजर आए। दिन में सर्द हवाओं ने भी घरों से निकले लोगों को परेशान किया।

---विज्ञापन---

इन जिलों के लोग रहे सावधान, भारी बारिश की आशंका

इसके अलावा आईएमडी की ओर से आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, फर्रुखाबाद पीलीभीत, शाहजहांपुर में भारी बारिश की आशंका जताई है। इनके अलावा दिल्ली के नजदीक नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और हरदोई में बादलों की गर्जना के साथ आंधी की चेतावनी जारी की है।

हिमाचल में बर्फबारी, उत्तराखंड में भारी बारिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएमडी की ओर से कहा गया था कि बुधवार को उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई थी। साथ ही उत्तराखंड के नैनीताल समेत कई इलाकों में भारी बारिश या फिर हिमपात की भी चेतावनी थी। उत्तराखंड के अलावा पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी बारिश या ऊपरी इलाकों में हिमपात हुआ।

---विज्ञापन---

26 जनवरी पर कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी के मुताबिक 26 जनवरी यानी कल उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश या बर्फबारी हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। 26 जनवरी को सुबह के समय उत्तर भारत और मध्य भारत के कोहरा छाने की भी संभावना है।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jan 25, 2023 07:13 PM
संबंधित खबरें