Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में एक नेताजी ने वोटरों को अपने पक्ष में लुभाने के लिए ऐसा काम कर दिया, जिसका किसी को अंदाजा ही नहीं था। शख्स ने यहां ट्रक भरकर मुर्गे मंगाए और लोगों को लाइन लगवाकर मुर्गे बांटे। वहीं मुफ्त के मुर्गे बंटते देख लोगों में होड़ मच गई।
किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही जिले में हड़कंप मच गया। नेताजी ने भी कह दिया है कि मेरी क्या औकात है… सब ऊपर वाला ही करवा रहा है।
पूर्व चेयरमैन पर मुर्गे मंगवाने का आरोप
घटना उत्तर शामली जिले का कांधला कस्बे की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां हाजी इस्लाम काफी समय पहले चेयरमैन रहे थे। जानकारी के मुताबिक हाजी इस्लाम इस बार भी दावेदारी कर रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने वोटरों को लुभाने के लिए एक ट्रक भरकर मुर्गे मंगवा लिए। ट्रक को एक स्थान पर खड़ा किया और दोनों हाथों से मुर्गे बांटवाए गए।
UP : शामली में पूर्व चेयरमैन हाजी इस्लाम का अनोखा कारनामा, वोटरों को लुभाने के लिए बांटे मुर्गे
---विज्ञापन---◆ Video हुआ Viral pic.twitter.com/mBWndLPrT1
— News24 (@news24tvchannel) November 16, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मौके पर खड़े किसी व्यक्ति ने मोबाइल से इस घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गों से भरा एक ट्रक खड़ा हुआ है। लोगों में मुर्गे लेने के लिए आपाधापी मची है। कुछ लोग भीड़ को लाइन में लगने के लिए बोल रहे हैं। वहीं कुछ लोग ट्रक पर चढ़ कर मुर्गे लेने की फिराक में दिख रहे हैं।
हाजी इस्लाम का आया ये बयान
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो के बारे में हाजी इस्लाम ने कहा कि मुर्गे बांटने की मेरी औकात कहां। ये सब तो ऊपर वाला करवा रहा है। वहीं वायरल हुआ वीडियो जिले में चर्चाओं का मुद्दा बन गया है।