---विज्ञापन---

Viral Video: एक हादसे ने बदली ‘खुशी’ की दुनिया, लखनऊ की सड़कों पर कुछ इस तरह बचा रही हैं साइकिल सवारों की जान

Viral video: कभी-कभी कोई हादसा लोगों की जिंदगी को पलटकर रख देता है। तो कभी-कभी कोई हादसा लोगों की जिंदगी को एक मिशन दे जाते हैं। सोशल मीडिया पर लखनऊ की एक लड़की का वायरल (Viral Video) हो रहा वीडियो कुछ ऐसी ही कहानी को बताता है। यहां एक लड़की सड़कों पर घूम-घूम कर लोगों […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 22, 2023 14:56
Share :
Viral Video: Lucknow Girl Installs Free Blinkers On Bicycles, know Reason here

Viral video: कभी-कभी कोई हादसा लोगों की जिंदगी को पलटकर रख देता है। तो कभी-कभी कोई हादसा लोगों की जिंदगी को एक मिशन दे जाते हैं। सोशल मीडिया पर लखनऊ की एक लड़की का वायरल (Viral Video) हो रहा वीडियो कुछ ऐसी ही कहानी को बताता है। यहां एक लड़की सड़कों पर घूम-घूम कर लोगों की साइकिलों पर लाइट लगाती है, ताकि वे हादसों से बच सकें।

500 साइकिलों में लगाई लाइट

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक युवती खुशी पांडेय सड़कों पर एक अभियान चला रही हैं। खुशी साइकिल चलाने वालों को न केवल ब्लिंकर लाइट (लाल रंग की) लोगों की साइकिलों पर लगाती हैं। साथ ही भारी वाहनों से संभलकर चलने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह देती हैं। कहा गया है कि खुशी अभी तक 500 साइकिलों में लाइटें लगा चुकी हैं।

---विज्ञापन---

दिसंबर 2022 में हुआ था बड़ा हादसा

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि लखनऊ के अमीनाबाद में 25 दिसंबर, 2022 की रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ था। इसमें खुशी ने अपने दादा को खो दिया था। उन्होंने बताया कि अंधेरे और कोहरे के कारण एक कार सवार ने साइकिल सवार खुशी के नाना को एक कार ने कुचल दिया था। इसके बाद खुशी ने लोगों की जान बचाने के लिए इस काम को अपना मिशन बना लिया।

हादसे के बाद शुरू की मुहीम

खुशी ने मीडिया को बताया कि भले ही वह हमेशा अपने दादा को खोने का दर्द महसूस करेंगी, क्योंकि वे उनकी मदद नहीं कर पाईं, लेकिन वह यह सुनिश्चित करेंगी कि जितना संभव हो उतने लोगों की साइकिलों पर रोशनी लगाएं। ताकि उनके परिवार को किसी बुरे दौर से गुजरना न पड़े।

यहां जानें हेलमेट मैन के बारे में

बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल माीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिखने वाले शख्स को ‘हेलमेट मैन’ के नाम लोग जानते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हेलमेट मैन के नाम से मशहूर बिहार के कैमूर निवासी राघवेंद्र कुमार अब तक दोपहिया सवारों को 56000 से ज्यादा हेलमेट उपहार में दिए हैं। उन्होंने यह अभियान तब शुरू किया जब एक सड़क हादसे में अपने दोस्त को खो दिया था। दोस्त ने उस वक्त हेलमेट नहीं पहना था।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 22, 2023 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें