Viral Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित पुरोला में कथित तौर पर सांप्रदायिक विवाद का मामला अभी थमा भी नहीं था कि हरिद्वार से एक और मामला सामने आया है। यहां हर की पौड़ी से गैर हिंदू युवक-युवतियों को भगाने का आरोप है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घाट से भगाते समय दोनों पक्षों में बहस
जानकारी के मुताबिक मामला हरिद्वार के हर की पौड़ी स्थित महाराजा अग्रसेन घाट का है। सोशल मीडिया पर आए वीडियो के अनुसार, एक युवक गंगा घाट से कुछ युवक और युवतियों को भगाते हुए दिख रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि युवक दूसरे पक्ष को कह रहा है कि यहां गैर हिंदुओं का आना मना है। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी भी होती है, लेकिन भगाने वाला युवक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।
हरिद्वार के गंगा घाट से एक शख़्स ने मुस्लिम युवक-युवतियों को भगाया, शख़्स ने कहा "यहां केवल हिंदू ही आ सकते हैं"
◆ मामले की जांच में जुटी पुलिस
---विज्ञापन---Haridwar Ganga Ghat | #Haridwar pic.twitter.com/kjE95pKKvi
— News24 (@news24tvchannel) June 20, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बताया गया है कि रविवार देर शाम ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घाट से युवक और युवतियों को भगाने वाले शख्स की पहचान कराई जा रही है। जल्द ही जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सीओ सिटी को सौंपी मामले की जांच
हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच सीओ सिटी जूही मनराल को सौंपी गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता के साथ लिया है। उधर, कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने भी मामले में अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि अग्रसेन घाट पर किसी भी प्रकार की आवाजाही से मनाही नहीं है।
पुरोला में हुआ था तनाव, लगी थी धारा 144
बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित कस्बा पुरोला में 15 मई को कथित तौर पर एक मुस्लिम युवक और उसके दोस्त पर नाबालिग हिंदू लड़की के अपहरण का आरोप था। हालांकि स्थानीय लोगों ने लड़की को बचा लिया था। इस घटना बाद पुरोला में विवाद इतना बढ़ गया था कि धारा 144 लगानी पड़ी थी। किसी भी प्रकार की जनसभा और पंचायत की अनुमति नहीं थी।