---विज्ञापन---

रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, अयोध्या में सभी VIP मूवमेंट कैंसिल; नड्डा का दौरा भी स्थगित

रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। अगले आदेश तक अयोध्या में वीआईपी मूवमेंट कैंसिल कर दिए गए हैं।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Jan 23, 2024 18:49
Share :
VIP movements in Ayodhya in view of crowd
अयोध्या में भक्तों की भीड़ को देखते हुए अगले आदेश तक सभी वीआईपी मूवमेंट कैंसिल

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Ram Lalla Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के बाद भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। हजारों की संख्या में भक्त रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसी को देखते हुए प्रशासन ने अगले आदेश तक अयोध्या में सभी वीआईपी मूवमेंट कैंसिल कर दिए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा भी स्थगित कर दिया गया है। वे कल रामलला का दर्शन करने आने वाले थे।

लाखों श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि अब तक ढाई से तीन लाख श्रद्धालु रामलला की नई मूर्ति के दर्शन कर चुके हैं।  बताया जा रहा है कि इतने ही श्रद्धालु अभी दर्शन करने के लिए बाकी हैं। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति देखने के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के साथ डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार खुद गर्भगृह पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री योगी ने किया हवाई सर्वे

श्रद्धालुओं को  रामलला का दर्शन करने में कोई परेशानी हो, इसे लेकर पुलिस और प्रशासन लगा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वे कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मुख्य पुजारी ने क्या कहा?

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि आज मंदिर परिसर में इतनी भीड़ उमड़ी है कि हर कोई आज दर्शन नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या नगरी पवित्र हो गई है। आज यहां त्रेतायुग की झलक दिखाई देती है। ऐसा लगता है कि आज अयोध्या, त्रेतायुग के समय में वापस चली गई है।

यह भी पढ़ें: 

2.5 अरब साल पुरानी, कोई जोड़ नहीं…Ram Lalla की मूर्ति बनाने को Arun Yogiraj ने कृष्ण शिला ही क्यों चुनी?

घर बैठे देखें राम मंदिर और करें रामलला के दर्शन, PM मोदी का वीडियो X हैंडल पर वायरल

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Jan 23, 2024 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें