---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘हर हिंदू परिवार दो से अधिक बच्चे पैदा करें…’, रामनवमी पर विहिप का हिंदुओं को संदेश

पूरे देश में रामनवमी से पहले विहिप तैयारियों में जुटा है। अयोध्या में इसे लेकर उत्साह का माहौल है। विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांदे ने कहा कि हर हिंदू परिवार को दो से अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 3, 2025 11:31
VHP Ram Navami message
विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांदे

रामनवमी को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। 6 अप्रैल को रामनवमी पर विहिप पूरे देश में 50 हजार से अधिक शोभायात्रा निकालेगा। राम जन्मोत्सव पर पूरे देश में अभी भी कार्यक्रम चल रहे हैं। अयोध्या में विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांदे ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के बाद यह दूसरी रामनवमी है। ऐसे में अभी से ही भारी मात्रा में श्रद्धालु लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं। महाकुंभ के दौरान भी करीब 3-4 लाख श्रद्धालु रोज अयोध्या आ रहे थे। ऐसे में रामनवमी को लेकर विहिप ने खास तैयारी की है।

मिलिंद परांदे ने आगे कहा कि कुंभ के कारण देश में अयाध्त्म के प्रति जबरदस्त वातावरण बना है। अयोध्यावासियों ने अपने परिश्रम से श्रीराम के मंदिर को पुनः खड़ा किया है। इसके अलावा देशभर के हिंदू समुदाय के लोगों ने श्रीराम जी के मंदिर के लिए त्याग और बलिदान दिया है। रामजी ने जो आदर्श जीवन में रखे अगर उन्हें जीवंत रखना है तो इस देश में हिंदू बहुमत होना चाहिए। हर हिंदू परिवार में दो से अधिक बच्चे चाहिए। हर हिंदू, हिंदू भावना से ओतप्रोत होना चाहिए। इसके अलावा राज्य हो या केंद्र हिंदू भावना को सम्मान और बल देने वाले सरकार सत्ता में होनी चाहिए।

---विज्ञापन---

 

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान किया था आहवान

---विज्ञापन---

इससे महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित हुई मार्गदर्शक मंडल की बैठक में भी विहिप ने हिंदुओं से 2 से अधिक पैदा करने का आह्वान किया था। 24 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में आयोजित हुई बैठक में विहिप ने कहा कि हिंदू समाज की घटती जन्म दर का मुख्य कारण जनसंख्या में असंतुलन है। इस दौरान संगठन ने हिंदुओं से आह्वान करते हुए कहा कि हिंदू परिवारों को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 03, 2025 11:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें