Rose Price Noida: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2023) की शुरुआत हो चुकी है। पहला दिन रोज-डे (Rose Day) है। यानी आज प्यार का इजहार करने के लिए युवा अपने प्रेमी या प्रेमिका को गुलाब का फूल या गुलाब के फूलों का गुलदस्ता देते हैं। इससे जाहिर है कि गुलाब की कीमत भी बढ़ेगी। जी हां, नोएडा में आज गुलाब की कीमत आसमान छू रही हैं। 10 रुपये में बिकने वाला गुलाब 50 रुपये में मिल रहा है।
Rose Day के लिए मंगवाया स्पेशन स्टॉक
नोएडा के सेक्टर 39 में प्रशांत फ्लोरिस्ट (फूलों की दुकान) के मालिक विशाल ने बताया कि वैलेंटाइन वीक के लिए फूलों का स्पेशल स्टॉक मंगवाया गया है। विशाल ने बताया कि वैलेंटाइन वीक में गुलाब के फूलों की काफी ज्यादा डिमांड रहती है। खासतौर पर मंगलवार के लिए (रोज-डे) उन्होंने लाल गुलाब मंगवाए हैं। विशाल ने बताया कि आज सुबह से लेकर दोपहर तक 250 से ज्यादा गुलाब के फूल बिक चुके हैं। शाम के समय यह बिक्री कई गुना बढ़ जाती है।
नोएडा में 300 से ज्यादा हैं फूलों की दुकानें
विशाल ने बताया कि उनके यहां लाल गुलाब की कीमत 40 रुपये है। पीला, गुलाबी और नारंगी गुलाब भी यही कीमत में है। इसके अलावा सफेद रंग का गुलाब सबसे महंगा है। इसकी कीमत 50 रुपये है। विशाल ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक नोएडा में फूलों की करीब 300 दुकानें हैं। इन सभी दुकानों पर गुलाब की बिक्री का लगभग यही आंकड़ा है।
ऑफ सीजन में 10 से 15 रुपये का मिलता है लाल गुलाब
उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों में गुलाब के फूलों की कीमत 10 से 15 रुपये के बीच में होती है। गर्मियों में भी गुलाब की कीमतों में थोड़ा इजाफा होता है, क्योंकि इसकी सप्लाई कम हो जाती है। शादियों के सीजन और वैलेंटाइन वीक में फूलों की डिमांड के मुताबिक कीमतों में भी तेजी आती है। उन्होंने बताया कि रोज डे पर पूरे नोएडा में सुबह से दोपहर तक करीब 75 हजार फूलों की बिक्री हो चुकी है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By