---विज्ञापन---

Sid Kiara Wedding: राॅयल वेडिंग का हिस्सा बनने सूर्यगढ़ पहुंचा अंबानी परिवार, अब 6 फरवरी नहीं इस तारीख को होगी शादी

जैसलमेर से लोकेश व्यास की रिपोर्ट: जैसलमेर के किलेनुमा होटल सूर्यगढ़ में बाॅलीवुड एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की 7 फरवरी को होने वाली है। रविवार देर शाम अंबानी परिवार अपने प्राईवेट जेट से जैसलमेर पहुंच चुका हैं। इससे पहले शाहिद कपूर और करण जौहर भी सूर्यगढ़ होटल पहुंचे। इस राॅयल वेडिंग […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 6, 2023 11:25
Share :
Sid Kiara Wedding

जैसलमेर से लोकेश व्यास की रिपोर्ट: जैसलमेर के किलेनुमा होटल सूर्यगढ़ में बाॅलीवुड एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की 7 फरवरी को होने वाली है। रविवार देर शाम अंबानी परिवार अपने प्राईवेट जेट से जैसलमेर पहुंच चुका हैं। इससे पहले शाहिद कपूर और करण जौहर भी सूर्यगढ़ होटल पहुंचे।

इस राॅयल वेडिंग की साक्षी बनने के लिए बाॅलीवुड की कई हस्तियां जैसलमेर पहुंच चुकी है। पारिवारिक सूत्रों की मानें तो पहले यह शादी 6 फरवरी यानी आज होने वाली थी, लेकिन अब मंगलवार को होगी। कियारा और सिद्धार्थ सूर्यगढ़ होटल की बावड़ी में 7 फरवरी को 7 फेरे लेंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Jaipur News: विधायक के विरोध का अनोखा तरीका, सेंट्र्ल पार्क में अपने समर्थकों के साथ रनिंग ट्रैक पर लगा रहे दौड़

12 फरवरी को मुंबई में देंगे रिसेप्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद दो रिसेप्शन देने वाले हैं एक दिल्ली में सिद्धार्थ के फैमिली एंड फ्रेंड्स के लिए और दूसरा मुंबई में कियारा के फैमिली एंड फ्रेंड्स और फिल्म इंडस्ट्री के लिए। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि कपल 12 फरवरी को मुंबई में शादी का रिसेप्शन देंने वाला है।

---विज्ञापन---

जैसलमेर पहुंचने लगे मेहमान

बता दें कि राजस्थान के जैसलमेर में होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग में मेहमानों ने भी पहुंचना शुरू कर दिया हैं। सभी इस भव्य शादी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और दोनों के फैंस भी उनको शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं।

बता दें कि इस शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस के 80 कमरों को बुक किया गया है। साथ ही इसका एक दिन का किराया एक से दो करोड़ रुपए के करीब है और मेहमानों के लिए मर्सिडीज-बेंज, जगुआर और BMW सहित लगभग 70 कारों की व्यवस्था की गई है।

और पढ़िए –Himachal Avalanche: लाहौल-स्पीति में हिमस्खलन, 3 मजदूर दबे, माइनस तापमान और अंधेरे में दो के शव निकाले

शाहरुख खान के एक्स-बॉडीगार्ड पर सुरक्षा का जिम्मा

बता दें कि इस खास शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा शाहरुख खान के एक्स-बॉडीगार्ड यासीन युगल पर है। यासीन सिद्धार्थ-कियारा से पहले ही अपनी टीम के साथ जैसलमेर पहुंच चुके हैं और सबकी सुरक्षा का खास ध्यान रख रहे हैं।

और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 06, 2023 09:19 AM
संबंधित खबरें