Uttrakhand Weather: आसमान से बरस रही आफत से पहाड़ों की जनता सहमी हुई है। मौसम विभाग ने देश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इनमें हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिमी बंगाल का नाम शामिल हैं बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
देहरादून मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले 24 घंटे में देहरादून, पौडी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इसके साथ ही प्रदेश के 6 जिलों में बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। लगातार हो रही बारिश के कारण चमोली में देर रात मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। जिसके कारण नदी का पानी कई घरों में घुस गया। प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए निचले बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।
अब तक 650 करोड़ का नुकसान
चमोली के पीपलकोटी में अत्यधिक बारिश के कारण गंदे नालों का पानी लोगों के घरों में घुस गया। आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण अब तक प्रदेश को लगभग 650 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। सीएम धामी के निर्देश पर बारिश के कारण प्रभावित जगहों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है।