---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Uttarakhand Disaster: उजड़ गया संसार, जंगल में बीत रही रातें, धराली के लोग बोले- हमारा सब कुछ तबाह हो गया

Uttarakhand Disaster: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में तबाही का मंजर देखा जा सकता है। जो लोग इस तबाही से प्रभावित हुए हैं, उन्होंने अपनी आंखों-देखी बताई है। घर उजड़ने के बाद अब यह लोग जंगलों में अपना जीवन बिताने को मजबूर हैं।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 7, 2025 11:18
Uttarakhand Disaster
photo Credit- X

Uttarakhand Disaster: 5 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना हुई। इसमें अभी तक 5 लोगों की मौत की आधिकारिक जानकारी दी गई है। हालांकि, वहां के निवासियों का कहना है कि इस घटना में 50 से 60 लोगों की मौत होने की संभावना है। दरअसल, ये लोग लापता लोगों को देखते हुए ये संभावना जता रहे हैं। बदाल फटने के समय जो वहां पर मौजूद थे, उनकी कई कहानियां सामने आ रही हैं। इन्हीं में कुछ लोगों ने एक यूट्यूबर से बात करते हुए बताया कि पानी के साथ उनका आशियाना उजड़ गया है। तभी से वह जंगलों में रहने को मजबूर हैं।

देखते ही देखते बह गए लोग

बादल फटने के बाद लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा जा रहा है। रेस्क्यू करके सुरक्षित जगह पर लाए गए लोगों ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि ‘मैं धराली के एक होटल में काम करता हूं, जैसे ही मैं काम खत्म करके खाना खाने के लिए बैठा उसी समय यह घटना हुई।’ उन्होंने बताया कि धराली में मेला लगा था, जिसमें जाने के लिए सभी लोग तैयारियां कर रहे थे। वह कहते हैं कि एक महिला जो होटल में रह रही थी उसको हमने नीचे बुलाया, लेकिन वह नहीं आई और पानी के साथ बह गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ा ताजा अपडेट, शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, निकाले जा रहे श्रद्धालु

तबाही के बाद खुले में रह रहे लोग

चश्मदीद बताते हैं कि पानी किस समय आया हमें पता ही नहीं चला। जब तक पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पानी अपने साथ होटल को भी ले गया। हम आगे आगे भागते रहे और पानी हमारे पीछे था। उनका कहना है कि वहां पर स्थिति बहुत खराब है। अंदाजा लगाते हुए वह कहते हैं कि कम से कम 50 से 60 लोगों की मौत हुई होगी। यह लोग तबाही के बाद से ही जंगलों में रहने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि प्रशासन भी क्या ही करेगा, जितना उनसे हो रहा है वह सब कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में 28 टूरिस्ट लापता, गंगोत्री के लिए हुए थे रवाना, बादल फटने के बाद कैसे हैं हालात?

First published on: Aug 07, 2025 09:58 AM

संबंधित खबरें