Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के पहाड़ों पर जहां भारी बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इससे नदी और नाले उफनाए हैं। शुक्रवार को नैनीताल के रामनगर टेड़ा के तिलमती महादेव मंदिर के पास यात्रियों से भरी बस पानी में बह गई। बस में सवार यात्रियों के हाथ पांव फूल गए। किसी तरह यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन सामने आया वीडियो डरावना है।
फिलहाल धामी सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया है। एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
#WATCH उत्तराखंड: नैनीताल ज़िले के रामनगर टेड़ा के तिलमती महादेव मंदिर के पास भारी बारिश के कारण बहे पानी में एक बस गिर गई। 27 यात्रियों को लेकर बस रामनगर से दौन पारेवा जा रही थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं: SDM गौरव चटवाल pic.twitter.com/HxpAdCSLnH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
---विज्ञापन---
रामनगर से दौन पारेवा जा रही थी बस
शुक्रवार को उत्तराखंड का मौसम खराब रहा। रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसके चलते बरसाती नालों में पानी का बहाव तेज है। शुक्रवार को 27 यात्रियों को लेकर एक बस रामनगर से दौन पारेवा जा रही थी। लेकिन रामनगर के तिलमती महादेव मंदिर के समीप बस पानी के बहाव के साथ बहने लगी। यह देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य करने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया है।
#WATCH उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में भारी हिमपात देखने को मिला। pic.twitter.com/beuNV27jmg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
बारिश के मद्देनजर सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। सभी जिलों में लगातार आपदा से बचाव के लिए SDRF, आपदा प्रबंधन और जिले की टीम को तैयारी करने के लिए कहा गया है। पिछले 24 घंटों में देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर में ज्यादा बारिश हुई है: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/SptWadGyIq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
सीएम ने कहा- सभी जिले अलर्ट मोड पर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बारिश के मद्देनजर सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। सभी जिलों में लगातार आपदा से बचाव के लिए SDRF, आपदा प्रबंधन और जिले की टीम को तैयारी करने के लिए कहा गया है। पिछले 24 घंटों में देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर में ज्यादा बारिश हुई है।