Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज यानी रविवार से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड में अगले चार दिन यानी 11 जून से 14 जून तक गरज-चमक के साथ बारिश, आंधी तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है।
इन जिलों में सावधानी की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूवार्नुमान के मुताबिक, रविवार 11 जून को राज्य के 7 जिलों उधम सिंह नगर, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इस दौरान 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
इस रफ्तार से चलेंगी हवाएं
आगामी मौसम के मिजाज को देखते हुए राज्य के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के शेष जिलों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से यहां के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लोगों से अपील- मवेशियों का रखें ध्यान
मौसम विभाग ने 11 जून से 14 जून तक अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सचेत किया है। साथ ही कहा है कि कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है। ओलावृष्टि वृक्षारोपण और बागवानी को नुकसान पहुंचा सकती है। विभाग ने लोगों से खुले स्थानों पर न जाने और ओलावृष्टि के समय अपने मवेशियों को घर के अंदर रखने की सलाह दी है।